अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा Realme के इस फोन का Game of Thrones एडिशन, जानें क्या होगा खास

LHC0088 2025-10-2 16:01:38 views 972
  Realme 15 Pro 5G का नया Game of Thrones लिमिटेड एडिशन लॉन्च होगा।





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition भारत और दूसरे मार्केट्स में अगले हफ्ते लॉन्च होगा। ये जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी। ये हैंडसेट Realme 15 Pro 5G का लिमिटेड-एडिशन वेरिएंट होगा। इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। सोशल मीडिया पर सामने आई इमेजेस से स्टाइलिश डिजाइन और नैनो-इंग्रेव्ड मोटिफ्स का अंदाजा लगता है। Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition में HBO के Game of Thrones से इंस्पायर्ड कस्टम UI थीम्स होंगी, जो आठ सीजन तक चला था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


Realme 15 Pro 5G इंडिया लॉन्च डेट

कंपनी ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट के जरिए अनाउंस किया कि Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition 8 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे IST पर लॉन्च होगा। ये लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्स में आएगा, जिसे रियलमी ने Dragon Egg Wooden Box से इंस्पायर्ड बताया है, जो HBO सीरीज के फिक्शनल कैरेक्टर डेनेरिस टार्गेरियन से जुड़ा है।

बॉक्स में वेस्टरॉस का मिनीचर रेप्लिका, Iron Throne-इंस्पायर्ड फोन स्टैंड और हाउसेज के इंसिग्निया वाले कलेक्टेबल कार्ड्स शामिल होंगे।



कॉस्मेटिक बदलावों के हिस्से के रूप में, आने वाले अपकिंग हैंडसेट में कस्टमाइज्ड आइस और Fire UI थीम्स होंगी, जो शो Game of Thrones के हाउस स्टार्क और हाउस टार्गेरियन से इंस्पायर्ड हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition में स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कोई बदलाव नहीं होगा।

  


Realme 15 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Realme 15 Pro 5G में 6.8-इंच 1.5K (2,800×1,280 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 2,500Hz तक इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 6,500 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।

हैंडसेट Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसे 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये एंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है।



फोटोग्राफी के लिए, Realme 15 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX896 मेन सेंसर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Realme 15 Pro 5G में 7,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग्स मिली हैं।



यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo का ये नया फोन, कीमत करीब 20 हजार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.