ट्रैक्टर-ट्राली व आर्मी की जिप्सी में हुई टक्कर में जिप्सी ड्राईवर घायल। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना छावनी फिरोजपुर पुलिस ने गुरूद्वारा सारागढ़ी साहिब के नजदीक हुए सड़क हादसे में जख्मी हुए आर्मी के ड्राईवर के मामलें में पीड़ित के बयान पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी देते हुए थाना छावनी फिरोजपुर के एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में नायक सुधीर कुमार पुत्र रजेश कुमार निवासी नाथा की नंगल जिला सीकर राजस्थान ने बताया कि वह आर्मी यूनिट में ड्राईवर फिरोजपुर छावनी में ड्यूटी करता है ।
बीती 21 सितंबर को सुबह करीब 7.40 पर वह अपनी सरकारी गाड़ी आर्मी की जिप्सी अपनी यूनिट से लेकर गुरुद्वारा सारागढ़ी साबि की तरफ से सामन देकर जा रहा था। इस दौरान बाज वाला चौक छावनी के नजदीक एक ट्रैक्टर-ट्राली महिंद्रा लाल रंग जोकि लकड़ी से भरी हुई थी और उसका ड्राईवर जगतार सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी गांव गज्जन सिंह कालोनी नजदीक बीएसएफ हैड क्वार्टर मोगा रोड़ फिरोजपुर चला रहा था।ranchi-crime,Jharkhand News, School Campus, No tobaco, Jharkhand Education, DC, SP, JHarkhand Education Secretary, Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar, Tobacco Sale Ban,Tobaco products, Schools Education Secretary, तंबाकू उत्पादों, शिक्षा सचिव,डीसी, एसपी, Hospital Campus, President Of India, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु,,Jharkhand news
पीड़ित ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली लापरवाही से चलाने के कारण उसका हुक निकल गया जिसके चलते उसकी जिप्सी सीधी ट्राली के पीछे जा टक्कराई और घटना में जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई और उसे भी काफी चोटें लगी।
पीड़ित ने बताया कि उक्त हादसा ट्रैक्टर-ट्राली चालक की लापरवाही से हुआ है। मामले की जांच कर रहे जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में ट्रेक्टर ट्राली चालक जगतार पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। |