search
 Forgot password?
 Register now
search

प्रेग्नेंसी में खाना नहीं दिया... Kumar Sanu पर एक्स वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप, सिंगर के अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

deltin33 2025-9-24 00:51:27 views 1273
  कुमार सानू पर एक्स वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप





एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सिंगर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने सिंगर को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। 1980 के दशक के अंत में सानू से शादी करने वाली रीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी के दौरान आई समस्याओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सबसे मुश्किल दौर तब आया जब वह अपने तीसरे बच्चे, जान कुमार सानू, के साथ गर्भवती थीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आशिकी की सफलता के बाद बदल गए थे सिंगर

रीता ने बताया कि आशिकी की सफलता के बाद, सानू का उनके व्यवहार बदल गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया, उन्हें आजादी नहीं दी गई और उन्हें खाने-पीने और इलाज के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान सानू का एक अफेयर था और फिर भी उन्होंने उन्हें कोर्ट में घसीटा, जिससे उनका दिल टूट गया।



यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वासेपुर का गुंडा...कुनिका-जीशान कादरी के बीच हुई तीखी बहस, खुद को बताया मुंबई की महारानी
प्रेग्नेंसी में मुझे कोर्ट में घसीटा

रीता ने प्रेग्नेंसी के दौरान टॉर्चर के बारे में बात करते हुए आगे बताया, \“वह मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान कोर्ट ले गए। उस दौरान उनका एक अफेयर भी था और वह मुझे कोर्ट में घसीट लाए? मैं उस समय बहुत छोटी थी, मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी पूरी दुनिया खत्म हो गई थी, और मेरा परिवार सदमे में था। एक साल पहले उन्होंने इतनी बड़ी पार्टी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं उनकी सफलता का कारण हूं। मुझे कभी कारण पता नहीं चला। वह कोर्ट में मुझ पर हंसते थे और मेरा मजाक उड़ाते थे\“।



  

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडियाKolkata rain,Kolkata floods,Kolkata airport,Flight cancellations,Heavy rainfall,Kolkata weather,सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट,Kolkata disruptions,September rainfall,Monsoon flooding
परिवार पर लगाए आरोप

रीता ने यह भी दावा किया कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें खाना नहीं दिया जाता था। उन्होंने कहा, \“घर से जब बाहर जाते थे, तो किचन की अलमारियों में ताला लगा देते थे। मैं मुट्ठी भर चावल खरीदती थी और फिर अपनी ननद के घर खिचड़ी पकाती थी, तब हम खाना खाते थे। उन्होंने मेरे बच्चों के लिए दूध भी बंद कर दिया, मुझे रोजाना सिर्फ 100 रुपये दिए और बच्चों के डॉक्टर से कहा कि हम आपके पैसे नहीं देंगे। उन्हें इंसान कहना गलत होगा। जब मैं बच्चों का खाना ऑर्डर करती थी, तो दुकानदार कहता था कि नहीं भेज सकते क्योंकि साब ने मना किया है\“।



रीता और कुमार सानू की मुलाकात कलकत्ता में हुई, प्यार हुआ और 1980 के दशक के आखिरी में माता-पिता की सहमति के बिना उन्होंने शादी कर ली, हालांकि बाद में उनके परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। 1994 में तलाक लेने से पहले इस कपल के तीन बच्चे हुए।

  

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
कुनिका सदानंद के साथ था कुमार सानू का अफेयर

अपनी शादी के दौरान कुमार सानू का कथित तौर पर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के साथ अफेयर था। कुनिका ने बाद में \“बिग बॉस 19\“ में कंफर्म किया कि उनका एक मैरिड व्यक्ति के साथ छह साल का रिश्ता था, जबकि उनके बेटे अयान लाल ने कुमार सानू के साथ उनके रिश्ते को बेहद टॉक्सिक बताया।



यह भी पढ़ें- Kunickaa Sadanand ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पर की ऐसी टिप्पणी की सुनकर हर किसी को आएगा गुस्सा, लिखा - \“मुझे पता था\“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467419

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com