search
 Forgot password?
 Register now
search

पंडाल के पास पूजा समिति के सदस्य को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी_deltin51

deltin33 2025-10-2 17:06:38 views 1272
  वेब के लिए।‌ आरा में पूजा पंडाल के पास विवाद के बाद युवक को गोली मारी





जागरण संवाददाता,आरा। नवादा थाना क्षेत्र के के.जी. रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के पास बुधवार की देर रात हुए विवाद के दौरान हथियारबंद तत्वों ने रंजन कुमार नामक एक युवक को गोली मार दी। उसे आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

19 वर्षीय घायल रंजन कुमार, जो गोढ़ना रोड निवासी राकेश कुमार के पुत्र हैं और पंडाल की पूजा समिति के सदस्य बताए गए हैं। बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग 10 बजे पंडाल के पास एक नशे में धुत युवक तमाशा कर रहा था। रंजन और उसके साथ मौजूद लोगों ने उसे शांत रहने और घर लौटने के लिए कहा, नहीं तो पुलिस पकड़ लेगी।


कमर से पिस्टल निकालकर मारी गोली

इस पर बतौर प्रतिकिया \“गोलू\“ नामक युवक अपने साथी के साथ आया और रंजन की शर्ट पकड़ कर उसे पंडाल से थोड़ी दूरी पर ले गया, उसके साथ मारपीट की और शर्ट फाड़ दी। इसके बाद वे वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब रंजन अपने दोस्तों के साथ पंडाल के पास बैठा था, तो वही युवक गोलू वापस आया और पूछताछ करने के बाद अचानक कमर से पिस्टल निकाल कर रंजन पर गोली चला दी।

India EFTA free trade agreement,India EFTA FTA,India trade agreements,European Free Trade Association,India investment,India job creation,Piyush Goyal,India trade policy,India European trade,Free Trade Agreement benefits   

गोली दाजं-बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी है।‌ रंजन ने बताया कि गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। रंजन ने आरोप लगाया कि गोली मारने वाला गोलू उसके रिश्ते में चाचा लगता है।
गोली पैर में आर-पार हो गई

ऑन-ड्यूटी चिकित्सक अशोक कुमार ने बताया कि घायल युवक की गोली पैर में आर-पार हो गई है।प्राथमिक उपचार के बाद उसका एक्स-रे कराया जा रहा है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।



चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक उपचार में रक्तस्राव पर काबू पाया गया और आगे के इलाज व जांच जारी हैं। घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करना और पंडाल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है तथा घटना के कारणों की तहकीकात जारी है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है। तफ्तीश में पंडाल के आस-पास मौजूद लोगों के बयानों के साथ घटना के समय के कैमरे फुटेज और अन्य साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है ।जांच के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467470

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com