search
 Forgot password?
 Register now
search

करनाल के 6 लोगों की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पर मचा कोहराम, जिसने भी देखा मंजर नहीं रोक पाया आंसू_deltin51

LHC0088 2025-10-2 17:36:18 views 1271
  पोस्टमार्टम हाउस पर स्वजन की चीत्कार, हर आंख रोई (रोते हुए परिजन- जागरण फोटो)





जागरण संवाददाता, करनाल। हादसे में छह लोगों की मौत होने की सूचना कुछ ही देर बाद पीड़ित परिवारों तक पहुंच गई थी। इसके चलते स्वजन और परिचित की मुजफ्फरनगर जिले के बघरा सीएचसी व तितावी थाने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। महिलाओं और युवकों का रो-रोकर बुरा हाल था। रुदन देख हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया और आंखें नम हो गईं थीं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बुधवार की सुबह सात बजे हादसा होने के बाद जब घायलों को बघरा सीएचसी लाया गया तो यहां पर करनाल व पानीपत से दूसरी कार में आए परिवार के लोग भी पहुंच चुके थे। परिवार की महिलाएं बिलख रही थीं। उन्हें देखकर महिला पुलिसकर्मियों की आंखों से आंसू छलक गए।  



हर किसी की जुबां पर एक ही बात थी कि पूरा परिवार ही उजड़ गया। तितावी थाना में खड़ी क्षतिग्रस्त कार को देख पीड़ित परिवार की महिला मंजू रोते हुए बोल रही थी कि यही कार है, जो हमारे पूरे परिवार को खा गई।  
होटल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं, सड़क तक खड़े होते हैं ट्रक

मुजफ्फरनगर जिले के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमीरनगर फ्लाइओवर के निकट संचालित हो रहे जय त्रिदेव होटल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था तक नहीं है। bhubanehwar-general,Rourkela Ravan Dahan,Vijayadashami celebration,Ravan Dahan event,Sector-13 Rourkela,Lord Rama Abhishek,Central Minister Jual Oram,Kumbhkaran effigy,Cultural event Rourkela,Dussehara festival,Rourkela News,Odisha news   



यहां आकर खाना खाने वाले चालक अपने वाहनों को होटल के बाहर सड़क तक खड़ा करते हैं। खासकर ट्रक ही यहां आकर रुकते हैं। हरिद्वार जा रहे कार सवार छह लोगों की हादसे में मौत होने के पीछे बड़ी वजह यह रही है कि ट्रक फुटपाथ पर खड़ा था और उसका कुछ हिस्सा सड़क पर था।  
हादसे के बाद मदद को दौड़े लोग

अमीरनगर फ्लाईओवर के निकट जय त्रिदेव होटल के सामने खड़े ट्रक में कार की भीषण टक्कर लगते ही जोरदार आवाज हुई। जय त्रिदेव होटल के कर्मचारियों के साथ ही सड़क पार दुकान और ढाबे पर बैठे लोग मदद को पहुंचे।  



हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसके बाद तितावी और भौराकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई।  

करनाल के फरीदपुर निवासी चेतन की ओर से हादसे के संबंध में तितावी थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें अज्ञात चालक पर ट्रक को लापरवाहीपूर्वक सड़क से एकदम सटाकर खड़ा करना और उसी वजह से हादसा होना बताया है।  

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com