22, 24, 26 और 31 साल के इन लड़कों ने गाड़े झंडे, अंबानी-अदाणी की लिस्ट में दे रहे हैं अरबतियों को सीधी टक्कर_deltin51

LHC0088 2025-10-2 20:06:45 views 1037
  22, 24, 26 और 31 साल के इन लड़कों ने गाड़े झंडे, अंबानी-अदाणी को सीधी टक्कर





नई दिल्ली। M3 हुरुन इंडिया ने भारत के अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में जो आम नाम हैं, जिन्हें आप बीते कई सालों से सुनते आ रहे हैं। जैसे मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी। ये बड़े उद्योगपति भारत की अर्थव्यवस्था में अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे नौजवान भी हैं जिन्होंने इस बार भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस लिस्ट में भारत के 22, 23, 26 और 31 साल के कुछ ऐसे नवयुवक शामिल हैं जो सीधे तौर पर भारत के अरबपतियों को टक्कर दे ही रहे हैं, साथ ही साथ ये विदेशी अरबपतियों को भी टक्कर दे रहे हैं। बीते कल से एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।



यह भी पढ़ें- IIT कानपुर से पढ़े लड़कों ने खड़ा किया ₹23846 करोड़ का साम्राज्य, 3 दोस्तों ने ऐसे बनाई Urban Company

ये नाम है भारत के अरविंद श्रीनिवास (Aravind Srinivas) का, जो भारत के सबसे युवा बिलेनियरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। ये रहते भले ही अमेरिका में है। लेकिन ये भारतीय हैं। इनकी कंपनी ने गूगल, फेसबुक और चैटजीपीटी के नाक में दम कर रखा है। ऐसे ही बहुत से नाम हैं। आइए एक-एक करके सभी के बारे में जानते हैं।



अरविंद श्रीनिवास ने एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में अपनी शुरुआत की है। अरबपतियों की इस लिस्ट में उनकी कुल नेटवर्थ 21,190 करोड़ रुपये है। 31 साल के अरविंद AI कंपनी परप्लेक्सिटी एआई के CEO और फाउंडर हैं। वह देश के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं।

चेन्नई में जन्मे इस नवयुवक बिजनेसमैन का इस रैंकिंग में शामिल होना भारतीय संपत्ति के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाता है। हुरुन की रिपोर्ट ने श्रीनिवास के इस मुकाम को भारत के आर्थिक परिवर्तन का संकेत बताया है।


ये लड़के अंबानी-अदाणी को टक्कर

श्रीनिवास को Zepto के कैवल्य वोहरा (22) और आदित पलिचा (24 ) सहित अन्य युवा उद्यमियों के साथ इस अमीरों की सूची में शामिल किया गया है। सूची के अनुसार, भारत में अब 358 अरबपति हैं, जिनमें से 1,687 व्यक्तियों की संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

यह देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग आधा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले दो वर्षों में भारत के अरबपतियों ने प्रतिदिन लगभग 1,991 करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ी है। वास्तव में, ऐसा कहा जाता है कि देश में हर हफ्ते एक नया अरबपति बना है।



Russia China military cooperation,Taiwan invasion preparation,Peoples Liberation Army PLA,Royal United Services Institute RUSI,China Russia arms deal,Taiwan security threat,Russia military training China,China airborne capabilities,Taiwan coastal defense,Russia-China military alliance   
क्रमांकभारत के युवा अरबपतिउम्रनेटवर्थकंपनी
1अरविंद श्रीनिवास31₹21190पेरप्लेक्सिटी एआई
2अलख पांडे33₹14,520फिजिक्सवाला
3रीतेश अग्रवाल31₹14,400ओयो
4आदित्य पालीचा24₹5,380जेेप्टो
5कैवल्य वोहरा22₹4,480जेप्टो
6त्रिशनीत अरोड़ा31₹1,820टीएसी सिक्योरिटी
7शाश्वत नकरानी26₹1,340भारतपे
8रोहन गुप्ता26₹1,140SG Finserve


अरबपतियों की सूची में श्रीनिवास का प्रवेश उन्हें व्यवसाय की नई परिभाषा गढ़ रहे अन्य युवा भारतीय उद्यमियों की श्रेणी में ला खड़ा करता है।



Zepto के संस्थापक कैवल्य वोहरा (22; ₹4,480 करोड़) और आदित्य पलिचा (23; ₹5,380 करोड़), प्रिज्म (OYO) के रितेश अग्रवाल (31; ₹14,400 करोड़), एसजी फिनसर्व के रोहन गुप्ता (26; ₹1,140 करोड़), भारतपे के शाश्वत नकरानी (27; ₹1,340 करोड़), और टीएसी सिक्योरिटी के त्रिशनीत अरोड़ा (30; ₹1,820 करोड़) भी इस साल की सूची में शामिल हैं। इसके अलावा अलख पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनकी नेटवर्थ ₹14,520 करोड़ है।



यह भी पढें- ये इंडियन देगा Google की बादशाहत को टक्कर, लॉन्च किया अपना ब्राउजर; ChatGPT के भी उड़ा चुका होश

रिपोर्ट के अनुसार, पांडे और माहेश्वरी दोनों के पास अब 14,520 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो कि घरेलू एडटेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वालाह के निरंतर विकास से प्रेरित है, जो एक यूट्यूब चैनल के रूप में शुरू हुआ और एक बहु-अरब रुपये की शिक्षा कंपनी के रूप में विकसित हुआ।


कौन हैं अरविंद श्रीनिवास?

अरविंद श्रीनिवास एक भारतीय मूल के इंजीनियर और बिजनेसमैन हैं, जो AI से संचालित सर्च इंजन, परप्लेक्सिटी के सीईओ और सह-संस्थापक हैं।  परप्लेक्सिटी की सह-स्थापना से पहले, श्रीनिवास ने अपना करियर बड़ी तकनीक और एआई अनुसंधान में बनाया। चेन्नई में जन्मे, उन्होंने आईआईटी मद्रास से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की, और उसके बाद कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी की।



उनके पेशेवर सफर में प्रमुख AI कंपनियों में काम करना शामिल है। 2018 में, वे ChatGPT में एक रिसर्च ट्रेनी के रूप में शामिल हुए, जिसके बाद उन्होंने डीपमाइंड और गूगल में इंटर्नशिप की। सितंबर 2021 में, श्रीनिवास ओपनएआई में वापस लौटे, इस बार एक शोध वैज्ञानिक के रूप में। लगभग एक साल बाद, उन्होंने अपने उद्यम की नींव रखना शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप अंततः परप्लेक्सिटी एआई की स्थापना हुई।


इस बार भारत में 58 नए अरबपति बने

एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार भारत में इस वर्ष 58 नए अरबपति जुड़े हैं। इस लिस्ट में युवाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। भारत के युवा अलग-अलग फील्ड में नए-नए इतिहास रच रहे हैं। अरविंद श्रीनिवास (Aravind Srinivas) का नाम जुड़ना इस बात का उदाहरण है कि भारत के युवा विश्व में अपनी धमक दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गांव के लड़के ने बिना फंडिंग के बना डाली ₹100000 करोड़ की कंपनी, ऐसा होने पर अंबानी-अदाणी भी हो सकते हैं पीछे

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134576

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.