search
 Forgot password?
 Register now
search

नाबालिग लड़कियों से करता था रेप, 25 साल बाद ब्रिटिश-पाकिस्तानी को 35 साल की सजा_deltin51

Chikheang 2025-10-2 21:36:35 views 1257
  जाहिद के साथ उसके छह अन्य साथियों को भी 174 साल की संयुक्त सजा दी गई है।





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के रोचडेल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ब्रिटिश-पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद जाहिद को दो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और रेप के 20 अपराधों के लिए 35 साल की सजा सुनाई गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जाहिद के साथ उसके छह अन्य साथियों को भी 174 साल की संयुक्त सजा दी गई है। यह मामला लगभग 25 साल पुराना है। इसमें ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस की जांच के बाद सात पुरुषों को दोषी ठहराया गया। इन अपराधियों ने 2001 से 2006 के बीच दो गरीब लड़कियों को निशाना बनाया। उन्हें शराब और ड्रग्स देकर बार-बार यौन शोषण किया।



मैनचेस्टर मिनशुल स्ट्रीट क्राउन कोर्ट ने जाहिद को 13 साल की उम्र की लड़कियों को बहला-फुसलाकर, शराब और ड्रग्स का लालच देकर और फिर अन्य पुरुषों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करवाने का दोषी पाया। पीड़ित लड़कियां जाहिद को “बॉसमैन“ कहती थीं। वह रोचडेल मार्केट में एक स्टॉल चलाता था।ana de armas, tom cruise, who is ana de armas, tom cruise ana de armas relationship, tom cruise ana de armas marriage, tom cruise ana de armas wedding, mission impossible actor, hollywood news   
कमजोर लड़कियों को बनाया निशाना

जांच में शामिल ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के वरिष्ठ जांच अधिकारी डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर गाय लैकॉक ने कहा, “इन सात पुरुषों ने कमजोर लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाया और अपनी बीमार मानसिकता को पूरा करने के लिए उनका शोषण किया।“ यह गिरोह बिना किसी पछतावे के अपने जघन्य कृत्यों को अंजाम देता रहा।



दोनों पीड़ित लड़कियां पहले से ही सामाजिक सेवाओं के संपर्क में थीं और कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि से थीं। जाहिद और उसके साथियों ने उन्हें पैसे, उपहार, शराब और ड्रग्स का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। इसके बाद इन लड़कियों का बार-बार बलात्कार और यौन शोषण किया गया।

यह भी पढ़ें: ताइवान पर चीन करेगा वार, रूस बना मददगार; 800 पन्नों की रिपोर्ट में खुलासा

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com