प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। सिकंदरा क्षेत्र में रुनकता के पास स्थित एक कमरे से पुलिस ने लेखपाल को युवती के साथ पकड़ा। पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की है। वहीं युवती को स्वजन के सुपुर्द कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
युवती के साथ पकड़ा गया लेखपाल, शांतिभंग की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार हाईवे पर रुनकता के पास स्थित एक ढाबे के पीछे कमरे बने हुए हैं। इन कमरों को बिना किसी आईडी के अवैध तरीके से लोगों को घंटों के हिसाब से दिया जाता है। ढाबे के पीछे बने एक कमरे में युवक व युवती के संदिग्ध परिस्थिति में होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो मथुरा में रहने वाला लेखपाल बाहर आया।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,railway taken panelty,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,railway penalty,vendor overcharging,water bottle price,railway consumer complaint,Lucknow railway station,Indian railways,Uttar Pradesh news
पुलिसकर्मियों से उलझ गया था लेखपाल
लेखपाल पुलिसकर्मियों से उलझ गया। सफाई देते हुए कहा कि रिश्तेदार युवती की तबीयत खराब है। आराम करने के लिए वह कमरे में रुके हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों हाथ-पैर जोड़ने लगे। दोनों को पुलिसकर्मी थाने लेकर आए। पूछताछ में दोनों ने खुद को मथुरा का रहने वाला बताया।
युवती के घर आता था लेखपाल
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवती के स्वजन का जमीन से जुड़ा मामला मथुरा के लेखपाल के पास पहुंचा था। इससे लेखपाल का युवती के घर आना-जाना हो गया। इससे युवती और लेखपाल के बीच दोस्ती हो गई। युवती के शिकायत नहीं करने पर लेखपाल के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की। वहीं युवती को स्वजन के हवाले कर दिया।
 |