दशहरा मेले की वजह से कानपुर में लगा जाम। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर । नवमी और दशहरे के अवसर पर आयोजित मेलों में भारी भीड़ के चलते बुधवार देर रात शहर में भीषण जाम से कराहा उठा। यातायात बाधित होने से वाहनों की कतार लग गई।
जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट गए। इससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बुधवार रात बड़ी संख्या में लोग मेला घूमने और रामलीला देखने परिवार समेत निकले थे। इससे परेड की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का बोझ बढ़ने से जाम की स्थिति पैदा हो गई।River Indie Gen 3,River electric scooter,electric scooter launch,River Mobility,electric vehicle,scooter price,scooter features,electric scooter range,India electric scooter,River Indie, River Indie Gen 3 launch, electric scooter India, 14-inch alloy wheels, Eco Ride Rush modes, hill-hold assist, fast charging, app-based features, CBS braking system विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कहां बनी जाम की स्थिति?
बड़ा चौराहा पर चाैतरफा फंसने से कचहरी रोड, जेल रोड पर भी जाम की स्थिति बन गई। वाहनों के फंसने से फूलबाग और चुन्नीगंज रोड पर वाहन रेंगते नजर आए। इसी तरह नवमी पर तपेश्वरी मंदिर में दर्शनों को उमड़े श्रद्धालुओं के चलते बिरहाना रोड और उसके आसपास के इलाके में भी पैदल तक निकलना मुश्किल हो गया। घंटों जद्दोजहद करने के बाद लोग अपने गंतव्य को जा सके।
 |