search
 Forgot password?
 Register now
search

4 एपिसोड की सीरीज ने OTT पर आते ही जमाई धाक, Netflix पर बनी नंबर 1

deltin33 2025-11-28 21:07:31 views 1240
  

ओटीटी पर आते ही छाई ये वेब सीरीज



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोई शो ओटीटी पर रिलीज हो और वो ओटीटी प्लेटफॉर्म क्रैश हो जाए तो बनी बात है कि शो में कुछ अलग या खास बात तो होगी। ऐसा ही एक शो ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुआ और इसने आते ही प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक जमा ली। इस सीरीज में सिर्फ 4 एपिसोड हैं और चारों ही ऐसे हैं जो आपको कुर्सी से उठने तक नहीं देंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मेकर्स ने दिया फुल पैकेज

इस सीरीज का जॉनर हॉरर है और इस जॉनर को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह एक पूरा का पूरा गिफ्ट बॉक्स है जिसमें मेकर्स ने कई तरह की कीमती चीजें डाल दी हैं। एक्टिंग से लेकर, वीएफएक्स, साउंड डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, कहानी सबकुछ टॉप नॉच है। अब ऐसे शो का नंबर 1 पर होना तो बनता है। क्योंकि यह एंटरटेनमेंट से भरपूर पैकेज है।

यह भी पढ़ें- OTT के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त करने आ रही हॉलीवुड की ये ब्लॉकबस्टर मूवी, 4 हजार करोड़ से ज्यादा थी कमाई  
सीरीज में दिखाई एक अलग दुनिया

शो की कहानी एक काल्पनिक दुनिया पर आधारित है जिसमें साइंटिस्ट कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं जो कि एक खतरनाक रिजल्ट में बदल जाता है। मेकर्स द्वारा बनाई गई सीरीज अपने आप में एक बबल वर्ल्ड है जिसे देखते हुए आप खुद को उसी दुनिया में पाते हैं क्योंकि इसे विजुअल थिएटर्स में देखने लायक हैं जो आपको ओटीटी पर भी उसकी आधी से ज्यादा फील तो दे ही जाते हैं।

  
कौन सा है ये शो

हम बात कर रहे हैं 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर भारत में रिलीज हुई डफर ब्रदर्स के हॉरर शो स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Stranger Things Season 5) की। जो चौथे सीजन के 3 साल बाद आया है। भले ही यह सीजन थोड़ा देरी से आया हो लेकिन अपने साथ एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज लेकर आया है। डफर ब्रदर्स ने बच्चों के साथ शुरु किया गए शो को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। जो लोग इस सीरीज को पहले सीजन से फॉलो कर रहे हैं उनके लिए इस सीजन में बहुत कुछ है।

  

सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं जिनमें से अभी सिर्फ 4 एपिसोड वॉल्यूम 1 के रूप में रिलीज किए गए हैं बाकी के चार बाद में रिलीज किए जाएंगे। ये चार एपिसोड 1-1 घंटे हैं लेकिन आपको एक पल के लिए भी टाइम वेस्ट नहीं लगेगा। इस शो को डफर ब्रदर्स ने बनाया है और विनोना राइडर, डेविड हार्बर, मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड जैसे कलाकारों ने काम किया है।

यह भी पढ़ें- Primitive OTT Release: भारत में कब और कहां देखें डायनासोर थ्रिलर, दुनियाभर में चर्चा बटोर रही वियतनाम वॉर पर आधारित फिल्म
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com