search
 Forgot password?
 Register now
search

आवारा कुत्तों के गलत शिफ्टिंग पर देश का गुस्सा, SC को स्पीड पोस्ट से भेजी गई 1 लाख चिट्ठियां

cy520520 2025-12-1 13:47:20 views 1255
Mumbai: मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भारत भर के अन्य शहरों और कस्बों से 1 लाख से अधिक पशु प्रेमियों ने एक साथ स्पीड पोस्ट के जरिए सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठियां भेजीं। इनका मकसद आवारा कुत्तों को शेल्टर में जबरन और गलत तरीके से शिफ्ट करने से बचाने की अपील करना था।



शनिवार सुबह देशभर के GPO और विभिन्न डाकघरों से सर्वोच्च न्यायालय को भेजे गए हस्ताक्षरित पत्रों में पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह द्वारा तैयार की गई एक मसौदा अपील की प्रति शामिल थी, जिसमें न्यायाधीशों से आवारा कुत्तों को शेल्टर में शिफ्ट करने के 7 नवंबर के आदेश को वापस लेने का आग्रह किया गया था। क्योंकि हस्तक्षेपकर्ताओं का पक्ष अभी तक नहीं सुना गया है, और स्वस्थ, टीकाकृत कुत्तों को पिंजरों वाले शेल्टर में भेजना अवैज्ञानिक और क्रूर है।



पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की अंबिका शुक्ला ने कहा, “हम उन एक लाख से ज्यादा नागरिकों के आभारी हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से लेकर दक्षिण भारत के कन्याकुमारी तक अपने-अपने जीपीओ तक पहुंचकर हमारे आवारा कुत्तों को बचाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक यह जरूरी अपील पहुंचाई। हम पशु कल्याण के लिए अपने लोकतांत्रिक ढांचे में आवारा कुत्तों के लिए कानूनी रूप से लड़ते रहेंगे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/parliament-winter-session-atomic-energy-education-and-gst-bills-on-agenda-oppn-to-raise-sir-security-concerns-article-2297785.html]Parliament Winter Session: आज से शुरू हो रहा है संसद का शीतकालीन सत्र, परमाणु ऊर्जा, शिक्षा और GST विधेयक एजेंडे में; \“SIR\“ पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:08 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cyclone-ditwah-wreaks-havoc-3-people-killed-in-tamil-nadu-more-than-330-killed-in-sri-lanka-article-2297691.html]चक्रवात \“Ditwah\“ का कहर, तमिलनाडु में तुफान से 3 लोगों की मौत, श्रीलंका में 330 से ज्यादा की गई जान
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:46 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-aqi-on-december-1-air-quality-remains-poor-breathing-becomes-difficult-article-2297607.html]Delhi AQI: दिल्ली-NCR में थोड़ी राहत के बाद फिर \“गंभीर\“ लेवल पर पहुंचा AQI, सांस लेना हुआ मुहाल, विशेषज्ञों ने चेताया
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 7:37 AM

मुंबई से, अभिनेता और मनोरंजनकर्ता साइरस ब्रोचा जैसी मशहूर हस्तियों ने भी सुप्रीम कोर्ट को स्पीड पोस्ट भेजा। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने दोहराया कि स्वस्थ, टीकाकृत और नसबंदी किए हुए कुत्तों को उनके इलाकों में आजादी से रहने दिया जाना चाहिए, न कि उन्हें शेल्टर तक सीमित रखा जाना चाहिए। साथ ही, सभी आवारा कुत्तों को रखने के लिए पर्याप्त शेल्टर भी नहीं हैं।



इसलिए, अगर आवारा कुत्तों को क्रूरतापूर्वक स्थानांतरित किया जाता है, तो इससे उनमें बीमारियां हो सकती हैं और उनकी मौतें भी हो सकती है।



शनिवार शाम को, 300 से अधिक पशुपालकों और पसुजीवा - द सोलफुल लव फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने आवारा कुत्तों के मुद्दे पर उपनगरीय मुंबई के वर्सोवा में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उचित नसबंदी, टीकाकरण और देखभाल ही कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने और उन्हें स्वस्थ रखने का एकमात्र मानवीय तरीका है।



इससे पहले, IIT-बॉम्बे के पवई परिसर के छात्रों और शिक्षकों ने अधिकारियों से आग्रह करने के लिए एक ई-ड्राइव शुरू किया था कि वे कुत्तों के साथ रहना चाहते हैं और उन्हें किसी अज्ञात या अस्तित्वहीन शेल्टर में नहीं भेजना चाहते।



मार्मिक एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक मानसी दीक्षित, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट को एक पत्र भी भेजा था, ने कहा: “बीएमसी क्षेत्र में कुत्तों के लिए कोई उचित पशु आश्रय नहीं है, तो अधिकारी हमारे सभी गली के कुत्तों को कहां ले जाएंगे? उन्हें स्थानांतरित करना अव्यावहारिक है।“



यह भी पढ़ें: SIR Deadline: अब 4 नहीं, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म... इन राज्यों में SIR अपडेट की समय-सीमा 7 दिन बढ़ी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153608

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com