राज्यसभा चुनाव के लिए जम्मू में भाजपा की बैठक आज। सांकेतिक फोटो
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर की राज्यसभा में चार सीटों के चुनाव के लिए भाजपा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
शनिवार को भाजपा की प्रदेश कोर समिति की बैठक होने जा रही है,जिसमें राज्यसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी।
फरवरी 2021 से रिक्त पड़ी चार सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को होगा। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में होने वाली कोर समिति की बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग करेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने राज्यसभा के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से बचते हुए कहा कि यह सब बैठक में तय होगा।
वहीं पर पार्टी के वरिष्ठजन योग्य उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। अभी कोई तय नहीं है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व उपमुख्यमत्री डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व प्रदेश प्रमुख रविंद्र रैना, पार्टी प्रवक्ता सुनील सेठी, मौजूदा प्रदेश प्रधान सत शर्मा के अलावा एक महिला नेता का भी नाम लिया जा रहा है।
शनिवार को होने वाली बैठक में राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर ही नहीं बड़गाम और नगरोटा विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर चर्चा होगी।
दोनों सीटों के उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही होने की उम्मीद है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। मतगणना 24 अक्टूबर की शाम को, मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद होगी।
यह भी पढ़ें- बारिश के चलते मां वैष्णो देवी यात्रा पर 3 दिन की रोक, 8 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी यात्रा
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहला स्नोफॉल, बर्फ की सफेद चादर से ढके गुलमर्ग के पाहड़ |