बिना लाइसेंस के अवैध शराब रखने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार (File Photo)
संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा। पुलिस ने गांव किरावड़ व बड़सी में छापा मारकर दो व्यक्तियों को अवैध शराब देशी के साथ गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक नीर कुमार ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव किरावड़ में छापा मारकर अवैध शराब रखने के मामले में किरावड़ निवासी विजय पुत्र ताराचंद को गिरफ्तार कर आरोपित से 12 बोतल व 12 अध्धे शराब देशी बरामद किए है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, दूसरी ओर सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने गांव बडसी में छापा मारकर भागीरथ पुत्र हुकुमचंद निवासी बडसी को गिरफ्तार कर आरोपित से 65 बोतल अवैध शराब देशी बरामद की है। उपरोक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। |