cy520520 • The day before yesterday 18:27 • views 456
अरावली क्षेत्र के लेपर्ड ट्रेल में शनिवार रात युवती के साथ हुई थी वारदात। आर्काइव
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अरावली क्षेत्र के लेपर्ड ट्रेल में डीएलएफ इलाके की एक कंपनी में कार्यरत युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपित व्यक्ति ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। घटना की जांच करने के लिए पुलिस टीम रविवार शाम उसे लेपर्ड ट्रेल लेकर पहुंची थी। यहां वह पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर पहाड़ी में कूद गया। हालांकि, उसके पैरों में चोट आ गई। पुलिस टीम ने तुरंत ही आरोपित को वापस धर दबोचा। सोमवार दोपहर आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश
शनिवार रात एक बजे 25 वर्षीय युवती अपने सहकर्मी दोस्त के साथ ह्यूंडई औरा गाड़ी से लेपर्ड ट्रेल गई थी। रात करीब दो बजे स्कार्पियो सवार आरोपित पंडाला के रहने वाले गौरव राठी ने सहकर्मी के साथ मारपीट कर युवती का अपहरण कर लिया था। रविवार सुबह साढ़े पांच बजे आरोपित की स्कार्पियो गाड़ी सकतपुर गांव के पास नाले में मिली थी। इसमें आरोपित अर्धनग्न व अचेत अवस्था में मिला था। वहीं युवती भी पीछे की सीट पर मिली थी। बादशाहपुर पुलिस ने मामले में अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज किया था।
पैरों में चोट लगने से उसे दोबारा पकड़ा
वहीं, युवती से पूछताछ के बाद आरोपित से पूछताछ और घटना की बारीकी से जांच के लिए पुलिस टीम रविवार शाम आरोपित को लेकर सकतपुर गांव के पास पहुंची थी। जांच के दौरान ही आरोपित ने पुलिसकर्मियों का हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पहाड़ी से कूदने के कारण पैरों में चोट लगने से उसे दोबारा पकड़ लिया गया। बादशाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दर्ज एफआईआर में इस घटना को लेकर भी धाराएं जोड़ी गई हैं।
कोर्ट में 164 के बयान कराया दर्ज
आरोपित के आपराधिक इतिहास के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। आसपास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ की जाएगी। इसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं सोमवार दोपहर को पीड़ित युवती के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए गए।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम: लेपर्ड ट्रेल पर डीएलएफ की रियल स्टेट कंपनी में कार्यरत युवती का अपहरण, दुष्कर्म की कोशिश |
|