search
 Forgot password?
 Register now
search

Delhi air pollution: दिल्ली की हवा हुई बद से बदतर, AQI पहुंचा 300 के पार, इस सप्ताह राहत की कोई संभावना नहीं

deltin33 2025-12-12 13:47:26 views 1245
Delhi air pollution: सिर्फ दो दिन की राहत के बाद, दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को एक बार फिर \“बहुत खराब\“ श्रेणी में पहुंच गई। स्थिर हवाओं के कारण प्रदूषकों का फैलाव धीमा हो गया, जिससे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार 24 घंटे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 259 (\“खराब\“) से बढ़कर 305 हो गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दो लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी इस क्षेत्र को प्रभावित करने वाले हैं, जिससे आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है।



वायु गुणवत्ता पूर्वानुमानों से तत्काल राहत की कोई उम्मीद नहीं है, और AQI के \“बहुत खराब\“ बने रहने की संभावना है। केंद्र सरकार की दिल्ली के लिए जारी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) ने गुरुवार को कहा, “दिल्ली की वायु गुणवत्ता 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक \“बहुत खराब\“ श्रेणी में रहने की संभावना है। 14 दिसंबर से शुरू होने वाले अगले छह दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, AQI \“बहुत खराब\“ ही रहने की संभावना है।“



CPCB के अनुसार, जब AQI 101 से 200 के बीच होता है, तो हवा की गुणवत्ता “मॉडरेट” यानी सामान्य मानी जाती है। 201 से 300 के बीच “खराब” और 301 से 400 के बीच “बहुत खराब” माना जाता है। 400 से ऊपर AQI होने पर हवा की गुणवत्ता “गंभीर” (Severe) कहलाती है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/shivraj-patil-passes-away-congress-leader-and-former-union-home-minister-dies-at-his-residence-in-latur-article-2308929.html]Shivraj Patil Passes Away: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, दिग्गज कांग्रेस नेता ने 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:15 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cm-devendra-fadnavis-is-protecting-corrupt-ministers-said-uddhav-thackeray-in-the-assembly-article-2308908.html]\“CM देवेंद्र फडणवीस भ्रष्ट मंत्रियों को संरक्षण को दे रहे हैं\“, विधानसभा में बोले उद्धव ठाकरे
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:47 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/andhra-pradesh-road-accident-bus-falls-into-deep-gorge-9-passengers-killed-several-injured-article-2308876.html]Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा! गहरी खाई में गिरी बस, 9 यात्रियों की मौत, कई घायल
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:45 AM

धीमी हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत



सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चला कि गुरुवार की सुबह हवा की गति धीमी होने और प्रदूषकों के फैलाव में कमी आने के साथ ही वायु गुणवत्ता में गिरावट शुरू हो गई। सुबह 8 बजे औसत AQI 287 था; दोपहर 12 बजे यह 295 था; और सीपीसीबी द्वारा शाम 4 बजे का बुलेटिन जारी होने से पहले ही यह 300 की सीमा को पार कर गया।



विशेषज्ञों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट का कारण हवा की गति में आई तीव्र कमी को बताया है, और पूरे सप्ताह इसमें उतार-चढ़ाव की संभावना है। स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, “बुधवार को दिन के समय शहर में 20 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलीं। हालांकि, गुरुवार को यह घटकर लगभग 5 से 8 किमी प्रति घंटे रह गईं, और कुछ समय के लिए हवा की गति 12 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच गई।”



उन्होंने आगे कहा कि शनिवार से दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करेंगे। पहला विक्षोभ 13 से 15 दिसंबर तक और दूसरा 17 से 19 दिसंबर तक रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कोई खास सुधार होने की संभावना नहीं है।



17 दिसंबर तक छाई रहेगी धुंध



मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 17 दिसंबर तक सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी, वहीं 13 से 15 दिसंबर के बीच कुछ इलाकों में मध्यम धुंध रहने की संभावना है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था, जबकि अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था।



शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7°C से 9°C के बीच रहने की उम्मीद है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के आने से शनिवार से इसमें वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ के क्षेत्र में आने पर न्यूनतम तापमान बढ़ता है और इसका प्रभाव समाप्त होने पर घटता है।“



मौसम विज्ञान विभाग ने रात के तापमान में और वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है, जिसके अनुसार न्यूनतम तापमान 13 दिसंबर को 8-10 डिग्री सेल्सियस और 14 दिसंबर को 10-12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक दिन का तापमान 23-25 ​​डिग्री सेल्सियस के बीच स्थिर रहने की उम्मीद है।



यह भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की हवा में अचानक बड़ा बदलाव, लगातार तीसरे दिन गिरा AQI; घनी धुंध और कम विजिबिलिटी की समस्या की बरकरार
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467419

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com