संवाद सूत्र, ब्रह्मखाल। प्रखंड डुंडा के ग्राम पंचायत नवागांव (गंवानाग) ने पहली बैठक कर गांव में मदिरापान को पूर्णत: प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है, जिसमें मांगलिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर संबंधित व्यक्ति पर 50 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान लक्ष्मी रमोला बताया कि ग्राम पंचायत की पहली बैठक में मद्यनिषेध का महत्वपूर्ण मुद्दा रखा गया, जिस पर सर्व सहमति से गांव में मदिरापान को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें पंचायत ने फैसला लिया कि यदि शादी-ब्याह, मुंडन संस्कार व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में गांव का कोई व्यक्ति शराब या अन्य मादक पदार्थो को परोसता पाया गया तो उस व्यक्ति पर पचास हजार का अर्थदंड लगाया जाएगा।
अर्थदंड की धनराशि को गांव के विकास कार्य पर खर्च किया जाएगा। पंचायत की इस पहल को गांव की मंदिर समिति के अलाव पंचायत सदस्यों, महिला मंगलदल, युवक मंगलदल और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सराहा है। बैठक में शूरवीर चंद, गणेश चंद, सरोज, दिग्पाल चंद, कुलदीप चंद, महेश चंद, मनदीप चंद, परशुराम, ममराज सिंह अतोल चंद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। |