Messi Kolkata Event: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के \“GOAT इंडिया टूर\“ का कोलकाता के इवेंट में काफी बवाल देखने को मिला। सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित इस इवेंट के दौरान अव्यवस्था से नाराज फैन्स ने जमकर हंगामा किया। हालात इतना बिगड़ गया कि कुछ दर्शकों ने स्टेडियम की कुर्सियां तोड़ दीं और मैदान में बॉटल तक फेंकने लगे। वहीं पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने रविवार को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और मुख्य आयोजक को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। यह कार्रवाई कोलकाता में हुए एक बड़े इवेंट के दौरान भारी अव्यवस्था और तोड़फोड़ के एक दिन बाद की गई।
मेसी के इवेंट के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को सॉल्ट लेक स्टेडियम खराब व्यवस्था और सार्वजनिक अशांति के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें बिधाननगर कोर्ट में पेश किया गया। जब शताद्रु दत्ता को कोर्ट लाया गया, तब बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने नारे लगाए और आयोजकों पर दर्शकों को गुमराह करने और धोखा देने के आरोप लगाए।
इवेंट में खूब हुआ था हंगामा
13 दिसंबर को एक बड़े और शानदार फुटबॉल कार्यक्रम के रूप में पेश किया गया यह इवेंट देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। मेसी का आना बहुत कम समय के लिए हुआ और उनके चारों ओर कड़ी सुरक्षा थी। इससे स्टेडियम में मौजूद बड़ी संख्या में फैंस निराश हो गए। कई लोग दूर-दराज के राज्यों से आए थे और उन्होंने महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी की ठीक से एक झलक भी नहीं मिल सकी। निराशा धीरे-धीरे गुस्से में बदल गई। दर्शकों ने स्टेडियम की सीटों, बैरिकेड्स और रेलिंग को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने भीड़ को संभालने और सुरक्षा व्यवस्था में हुई लापरवाही को देखते हुए मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया।
पूरे मामले की हो रही है जांच
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/gucci-bags-rado-watches-ed-raid-at-lavish-mansion-of-ex-up-cop-alok-pratap-singh-in-cough-syrup-case-article-2310292.html]Cough Syrup Case: ED की रेड में सस्पेंड पुलिस के घर से Gucci बैग, Rado घड़ियां बरामद, ₹1,000 करोड़ के कफ सिरप रैकेट पर कार्रवाई तेज अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 4:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/grap-4-in-delhi-ncr-as-aqi-worsens-what-does-it-mean-for-schools-metros-buses-the-dos-and-donts-article-2310270.html]GRAP 4: दिल्ली-NCR में खतरनाक लेवल पर पहुंचा AQI, लागू हुआ GRAP-4; जानिए किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध? अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 3:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/goa-nightclub-case-luthra-brothers-deportation-from-thailand-near-completion-return-to-india-likely-in-24-hours-article-2310245.html]Goa Nightclub Case: लूथरा ब्रदर्स के डिपोर्टेशन का रास्ता साफ, 24-48 घंटों में हो सकती है थाईलैंड से भारत वापसी अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 2:50 PM
घटना के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय जांच समिति ने सॉल्ट लेक स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने हुए नुकसान का जायजा लिया और यह समझने की कोशिश की कि पूरी घटना कैसे और किस क्रम में हुई। इस जांच समिति की अध्यक्षता कलकत्ता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस असीम कुमार रे कर रहे हैं। समिति में मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी शामिल हैं। टीम ने स्टेडियम के प्रवेश द्वार से लेकर मेसी की आवाजाही तक पूरे रास्ते की जांच की। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, आने-जाने के रास्तों और आसपास की गैलरियों का भी निरीक्षण किया गया।
स्टेडियम के कई हिस्सों में टूटी हुई प्लास्टिक की कुर्सियां, मुड़े हुए लोहे के बैरिकेड, फटे हुए बैनर, बिखरे जूते और क्षतिग्रस्त फाइबर सीटें दिखाई दीं। जांच को सही तरीके से पूरा करने के लिए सफाई और मरम्मत का काम फिलहाल रोक दिया गया था। समिति के साथ मौजूद अधिकारियों ने जांच के लिए वीडियो और तस्वीरों के जरिए पूरे निरीक्षण को रिकॉर्ड भी किया। |