search

Hapur Suitcase Murder: हापुड़ में खौफनाक वारदात, झारखंड की युवती से रेप के बाद हत्या, सूटकेस में मिली लाश

Chikheang 2025-12-15 16:47:27 views 1238
Hapur Suitcase Murder: हापुड़ पुलिस ने रविवार को झारखंड की 22 वर्षीय युवती के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में एक स्थानीय दंपति को गिरफ्तार किया है। युवती का शव दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के किनारे एक सूटकेस में भरा हुआ मिला था।



पुलिस ने बताया कि अंकित कुमार और उसकी पत्नी (दोनों की उम्र करीब 35 साल) सृष्टि एंटरप्राइजेज नामक एक प्लेसमेंट एजेंसी चलाते थे, जो दिल्ली के घरों में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने के लिए महिलाओं को भेजती थी।



ASP ने दी जानकारी




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/in-noida-and-ghaziabad-schools-up-to-5th-grade-will-run-online-while-9th-grade-will-be-hybrid-the-dm-issued-orders-article-2310792.html]नोएडा और गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल चलेंगे ऑनलाइन, 9वीं की पढ़ाई होगी हाइब्रिड, डीएम ने जारी किए आदेश
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/who-is-perumbidugu-mutharaiyar-in-whose-honour-vp-released-a-stamp-article-2310770.html]कौन थे पेरुम्बिडिगु मुथरैयार द्वितीय? जिनके सम्मान में उपराष्ट्रपति ने जारी किया डाक टिकट, जानिए
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:31 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-fog-flight-delay-low-visibility-airlines-advisory-update-article-2310635.html]Delhi Fog Alert: दिल्ली में कोहरे से उड़ानों पर असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:05 AM

घटना से कुछ दिन पहले पीड़िता को दिल्ली के वसंत विहार स्थित एक घर में काम करने के लिए भेजा गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) विनीत भटनागर ने बताया, “अंकित, जो उस महिला के प्रति आसक्त हो गया था, ने उसे हापुड़ वापस बुलाया और अपने घर में कैद कर लिया, जहां उसने बार-बार उसका बलात्कार किया।“ “जब उसने पुलिस के पास जाने की धमकी दी, तो अंकित और उसकी पत्नी ने 28 अगस्त को उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।“



पुलिस के अनुसार, इसके बाद दंपति ने कथित तौर पर महिला के शव को एक सूटकेस में भरकर 29 अगस्त को पिलाखुवा क्षेत्र में एनएच-9 के किनारे एक गन्ने के खेत में फेंक दिया। जहां से युवती का सड़ा हुआ शव 1 दिसंबर को बरामद किया गया।



आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी



पुलिस ने बताया कि उस समय घर में मौजूद एक अन्य महिला ने हत्या देखी। पिलखुआ थाने के SHO श्योपाल सिंह ने कहा, “उस महिला के साथ भी अंकित ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उसने उसके अश्लील वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।”“डर के मारे वह चुप रही और लगभग दो महीने बाद उसने अपने मालिक को घटना के बारे में बताया।“



सिंह ने बताया कि महिला के मालिक, जो दिल्ली के विवेक विहार में रहते हैं, ने घटना का लिखित विवरण देते हुए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई तत्काल कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “सूटकेस से बरामद शव की पहचान करना असंभव था, इसलिए हमने ऐसे मामलों में अपनाए जाने वाले तरीके के तहत जांच शुरू की, जिसमें पास के जिलों में हत्या कर शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया जाता है।“



उन्होंने आगे कहा, “हमने लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड खंगाले और दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और आसपास के इलाकों में पोस्टर लगाए। अपराध की चश्मदीद एक अन्य महिला के मालिक, दिल्ली के एक व्यक्ति ने पोस्टर देखने के बाद हमसे संपर्क किया, जिससे मामले को सुलझाने में मदद मिली।“



पुलिस को संदेह है कि इस दंपत्ति ने कई अन्य महिलाओं का भी शोषण किया होगा। एक अधिकारी ने बताया, “अधिक पीड़ितों का पता लगाने और एजेंसी द्वारा पहले किए गए प्लेसमेंट की पुष्टि करने के प्रयास जारी हैं।“ उन्होंने आगे कहा कि पहले से दर्ज हत्या के मामले में बलात्कार, अवैध कारावास और अन्य संबंधित धाराओं को भी जोड़ा जाएगा।



TOI ने पहले बताया था कि हापुड़ में NH-9 का यह हिस्सा दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद और पड़ोसी जिलों से शवों को डंप करने का अड्डा बनता जा रहा है। नवंबर 2024 में, राजमार्ग पर एक सर्विस लेन के किनारे एक सूटकेस में भरी हुई 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला था; बाद में उसकी पहचान गुरुग्राम निवासी के रूप में हुई, जिसकी कथित तौर पर उसके पति ने हत्या कर दी थी।



जून 2024 में, पुलिस ने बाबूगढ़ से एक बोरी में एक और महिला का शव बरामद किया। वह बुलंदशहर की रहने वाली थी और बाद में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया। दिसंबर 2023 में, एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बोरी में पड़ा मिला, जबकि गाजियाबाद की एक अन्य महिला की संपत्ति विवाद में हत्या कर दी गई और उसका शव उसी इलाके में फेंक दिया गया।



शवों को NH पर फेंका जाता है



पुलिस ने बताया कि यह सिलसिला लगातार जारी है - हत्याएं कहीं और की जाती हैं और शवों को सूटकेस या बोरियों में भरकर राजमार्ग के किनारे सुनसान जगहों पर फेंक दिया जाता है। यह राजमार्ग पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 14 जिलों से होकर गुजरता है। अधिकारियों ने बताया कि हापुड़, एनएच-9, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जंक्शन पर स्थित होने के कारण, अक्सर शवों को ठिकाने लगाने का स्थान बन गया है।



यह भी पढ़ें: Kutch murder case: दूसरी शादी की चाहत में हैवान बना पति, पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953