दिल्ली में हाल के दिनों में घने कोहरे और धुंध ने हवाई यात्रा को काफी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइटें समय पर उड़ान नहीं भर पा रही हैं। यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग प्रक्रिया पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। इस स्थिति को देखते हुए एयरलाइंस ने यात्रियों को सतर्क किया है। उड़ानों की स्थिति को नियमित रूप से अपडेट करने की सलाह दी है। यात्रियों को हवाई अड्डे जाने से पहले वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी जा रही है।
ताकि अनावश्यक देरी और परेशानियों से बचा जा सके। मौसम के इस बदलाव के कारण आने वाले दिनों में भी फ्लाइट आवाजाही प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है। यात्रियों को धैर्य और सतर्कता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इंडिगो एयरलाइंस की चेतावनी
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/in-noida-and-ghaziabad-schools-up-to-5th-grade-will-run-online-while-9th-grade-will-be-hybrid-the-dm-issued-orders-article-2310792.html]नोएडा और गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल चलेंगे ऑनलाइन, 9वीं की पढ़ाई होगी हाइब्रिड, डीएम ने जारी किए आदेश अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/who-is-perumbidugu-mutharaiyar-in-whose-honour-vp-released-a-stamp-article-2310770.html]कौन थे पेरुम्बिडिगु मुथरैयार द्वितीय? जिनके सम्मान में उपराष्ट्रपति ने जारी किया डाक टिकट, जानिए अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:31 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/horrific-incident-in-hapur-jharkhand-girl-raped-and-murdered-body-found-in-suitcase-article-2310732.html]Hapur Suitcase Murder: हापुड़ में खौफनाक वारदात, झारखंड की युवती से रेप के बाद हत्या, सूटकेस में मिली लाश अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:23 AM
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में मौसम की स्थिति फ्लाइट शेड्यूल को प्रभावित कर सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की जानकारी इंडिगो की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से लगातार अपडेट रखें। कंपनी ने भरोसा दिलाया कि मौसम की निगरानी की जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Travel Advisory Due to dense fog in Delhi this morning, visibility has reduced drastically, impacting flight operations. As a precaution, some flights may be proactively cancelled through the day to prioritise safety and help minimise extended waiting at the airport. We… — IndiGo (@IndiGo6E) December 15, 2025
एयर इंडिया की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने भी यात्रियों को सचेत किया है कि दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। यात्रियों को हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति Air India Flight Status पर चेक करने की सलाह दी गई है।
मौसम का प्रभाव और अलर्ट
सोमवार सुबह दिल्ली में घने कोहरे और धुंध की चादर ने विजिबिलिटी को गंभीर रूप से प्रभावित किया। इससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ पर असर पड़ा। खराब मौसम के कारण फ्लाइट में देरी और संभावित रद्दीकरण की आशंका बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 452 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को दोपहर 4 बजे ये 461 था। आने वाले दिनों में भी मौसम के कारण फ्लाइट संचालन प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है।
Prashant Kishor: प्रियंका गांधी से मिले प्रशांत किशोर, कांग्रेस से अलग होने के सालों बाद क्या कड़वाहट भूल गए पीके? |