1960 के दशक में जिया पाकिस्तानी आर्मी में कैप्टन थे। (फोटो सोर्स- BNP)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया है। वह कई बीमारियों से जूझ रहीं थीं। गौरतलब है कि उनके निधन से कुछ दिन पहले ही उनके बेटे तारिक रहमान 19 साल के निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खालिदा जिया को बांग्लादेश की राजनीति में एक अहम शख्सियत के तौर पर देखा जाता रहा है। वह तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं। लेकिन वह हमेशा से राजनीति में आने के लिए इच्छुक नहीं थीं। उनके पति जिया उर रहमान उन्हें शर्मिली गृहणी कहा करते थे। आइए जानते हैं कि कौन थे जिया उर रहमान?
कौन थे जिया उर रहमान?
1960 के दशक में जिया पाकिस्तानी आर्मी में कैप्टन थे। लेकिन 1971 में मुक्ति संग्राम के वक्त जिया उर रहमान ने पाकिस्तानी आर्मी से बगावत किया और जंग में हिस्सा लिया।
इसके बाद बांग्लादेश की आजादी के बाद 25 अगस्त 1975 को वह बांग्लादेश सेना प्रमुख बनाए गए। फिर 1977 में वह बांग्लादेश के राष्ट्रपति बने।
पहले निर्वाचित राष्ट्रपति बने
साल 1978 में जिया ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी बनाई। इसके बाद साल 1979 में पार्टी को शानदार जीत हासिल की। पार्टी को मिली जीत के बाद जिया उर रहमान बांग्लादेश के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति बने।
30 मई, 1981 को जियाउर रहमान की हत्या के बाद, BNP एक गंभीर संकट में फंस गई।
यह भी पढ़ें: \“शर्मिली हाउसवाइफ\“ से बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री, पति की हत्या ने बनाया खालिदा को आयरन लेडी |