निशान साहिब पर 90 फीट पर अटका युवक।
जागरण संवाददाता, अबोहर। अबोहर के गांव गिद्दावाली स्थित गुरुद्वारा साहिब में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। जब करीब 90 फीट ऊंचे निशान साहिब पर चढ़ा एक नौजवान ऊपर ही अटक गया। जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब आठ से नौ बजे के बीच की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार निशान साहिब चढ़ाने के दौरान अचानक तार टूट गया, जिससे युवक नीचे नहीं उतर सका और ऊंचाई पर ही फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। गुरुद्वारा साहिब परिसर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
पहले तो युवक को नीचे उतारने के लिए तत्काल उपाय किए गए, लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण कोई सुरक्षित तरीका नजर नहीं आया। इसके बाद प्रशासन और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई।
रेस्क्यू के लिए लगाई गई शटरिंग।
फायर ब्रिगेड भी हुई फेल
हालांकि मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले और फायर ब्रिगेड के पास इतनी ऊंचाई से युवक को सुरक्षित नीचे उतारने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था। ऐसे में हालात की गंभीरता को देखते हुए गांव वासियों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया। ग्रामीणों ने शटरिंग का सामान और अन्य जरूरी उपकरण मंगवाए और एक अस्थायी ढांचा तैयार कर युवक को नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए।
4 घंटों से लटका है युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पिछले तीन से चार घंटे से करीब 90 फीट की ऊंचाई पर ही लटका हुआ है। नीचे खड़े लोगों की निगाहें लगातार ऊपर टिकी हुई हैं और हर कोई उसकी सलामती को लेकर चिंतित नजर आया।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक पूरी हिम्मत के साथ खुद को संभाले हुए है, लेकिन लंबे समय तक ऊंचाई पर रहने के कारण उसकी हालत को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
रेस्क्यू के लिए नेट लगाया गया है, ताकि कोई गिरे तो उसे चोट ना लगे।
रेस्क्यू के लिए लगाया गया नेट
फिलहाल युवक को नीचे उतारने के प्रयास लगातार जारी हैं। गांव वासी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ रेस्क्यू में जुटे हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। सुरक्षा के लिए निशान साहिब के चारों तरफ नेट लगाया गया है। प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से मदद की कोशिश की जा रही है। |
|