search

नए साल की पूर्व संध्या पर राजस्थान में कार से जब्त किया गया 150 Kg अमोनियम नाइट्रेट और कारतूस

Chikheang Half hour(s) ago views 69
राजस्थान के टोंक जिले में जिला विशेष कार्य बल (DST) की तरफ से चलाए गए एक लक्षित अभियान के बाद बुधवार को एक बड़े विस्फोटक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इस बीच भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, DST टीम ने बारोनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक गाड़ी को रोका और उसमें से 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया, जिसकी अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी।



मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोटक पदार्थ को यूरिया फर्टिलाइजर की बोरियों के अंदर छिपाया गया था, ताकि लाने ले जाने के दौरान इसका पता न चल सके।



ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने 200 खतरनाक विस्फोटक कारतूस और 1,100 सुरक्षा फ्यूज तार भी बरामद किए, जो इस अवैध गतिविधि की व्यापकता और गंभीरता को दर्शाते हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-becoming-the-first-choice-for-filmmakers-shooting-for-37-films-and-web-series-has-been-approved-article-2326525.html]Bihar News: बिहार बन रहा है फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद! 37 फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग को मिली मंजूरी
अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 8:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bengal-sir-row-intimidation-tactics-will-fail-election-commission-reacts-angrily-to-police-complaint-against-cec-article-2326470.html]Bengal elections 2026: \“डराने-धमकाने की चालें नाकाम होंगी\“; बंगाल में SIR पर सियासत तेज! पुलिस शिकायत पर आग बबूला हुआ चुनाव आयोग
अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 7:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/intimidation-tactics-will-fail-election-commission-condemns-police-complaints-against-cec-and-bengal-ec-article-2326495.html]‘धमकी भरी रणनीति विफल होगी’, चुनाव आयोग ने की CEC और बंगाल EC के खिलाफ पुलिस शिकायतों की निंदा
अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 7:08 PM

विस्फोटक पदार्थों को एक कार में ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।



इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची के रूप में हुई है, दोनों राजस्थान के बूंदी जिले के रहने वाले हैं।



शरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपी बूंदी से टोंक तक विस्फोटक सामग्री की सप्लाई कर रहे थे।



हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक सामग्री के सटीक स्रोत, इसकी खरीद में शामिल नेटवर्क और जब्त की गई सामग्री के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।



बरामदगी और गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए DSP मृत्युंजय मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “एक मारुति सियाज कार से विस्फोटक जब्त किए गए। यूरिया की बोरियों में छिपाकर रखे गए 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट को जब्त किया गया।”



उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, पुलिस ने 200 विस्फोटक बैटरी और 1100 मीटर तार बरामद किए हैं। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक सुरेंद्र है और दूसरा सुरेंद्र मोच।” उन्होंने कहा, “जांच जारी है।”



पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभियान सटीक सूचनाओं के आधार पर चलाया गया था और जांच के तहत सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।



अमोनियम नाइट्रेट एक बहुत संवेदनशील केमिकल है, जिसका दुरुपयोग शक्तिशाली विस्फोटक बनाने के लिए किया जा सकता है यदि यह गलत हाथों में पड़ जाए।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145214

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com