search

5 सीजन, 42 एपिसोड, Netflix की इस वेब सीरीज से थर्रा उठा ओटीटी, बनी बैठी है मस्ट वॉच

deltin33 Half hour(s) ago views 507
  

नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज का दबदबा (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो लंबे समय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको यूं तो एक से बढकर एक सीरीज देखने को मिलेंगी। लेकिन आज हम आपको जिस वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं कि वह पिछले 10 सालों से नेटफ्लिक्स पर कब्जा किए हुए है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

साल 2016 में इस थ्रिलर का पहला सीजन रिलीज किया गया था और 2026 तक ये वेब सीरीज ओटीटी की मस्ट वॉच सीरीज भी बन चुकी है। अब तक इसके 5 सीजन में 42 एपिसोड को रिलीज किया जा चुका है, जो ऑडियंस के फेवरेट माने जाते हैं। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी वेब सीरीज के बारे में बात की जा रही है।  
नेटफ्लिक्स की नंबर-1 सीरीज

जिस वेब सीरीज के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, उसका जॉनर साइंस-फिक्शन ड्रामा है। जिसमें एक्शन और रोमांच भरपूर मात्रा मौजूद है। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की नंबर-1 वेब सीरीज भी मानी जाती है। गौर किया इस सीरीज की कहानी की तरफ तो ये एक शहर में रहने वाले चार बच्चों की कहानी है, जो असल जिंदगी में दोस्त हैं।

  

यह भी पढ़ें- 2025 में भी देखी गईं ये सालों पुरानी सस्पेंस थ्रिलर, कहानी के मामले में \“धुरंधर\“ की बाप निकली ये 6 फिल्में  

वे गेम की दुनिया में काफी रुचि रखते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में नया मोड़ उस वक्त आता है, जब उनका एक दोस्त अचानक से गायब हो जाता है। बस उस दोस्त की तलाश में पहली सीजन निकलता है और उनको एक जंगल में एक लड़की भी मिलती है, जिसके पास स्पेशल पावर होती है।

  

दूसरे सीजन तक वो खोया दोस्त मिल जाता है और वह लड़की भी उनकी दोस्त बन जाती है। बाद में इन पांचों को एक खतरनाक शैतान और उसके चमचों का सामना करना पड़ता है। सीजन दर सीजन यही चलता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां स्ट्रेंजर थिंग्स वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है, जो नेटफ्लिक्स की मस्ट वॉच थ्रिलर है।  
स्ट्रेंजर थिंग्स की कल्ट कास्ट

नेटफ्लिक्स की स्ट्रेंजर थिंग्स की कास्ट काफी कल्ट मानी जाती है। इसमें स्टेंजर थिंग्स के मुख्य कलाकारों में मिली बॉबी ब्राउन (इलेवन), फिन वोल्फहार्ड (माइक) गैटन मटाराजो ( डस्टिन), कालेब मैकलॉघलिन (लुकास), नोआ लैप (विल), सैडी सिंक (मैक्स), विनोना राइडर (जॉयस), होली (नेल फिशर) हेनरी/वैक्ना (जेमी कैंपबेल बोवर) (डेविड हार्बर (हॉपर), जो कीरी (स्टीव), नतालिया डायर (नैन्सी), चार्ली हीटन (जोनाथन), और माया हॉक (रॉबिन) शामिल हैं, जो इस शो की रीढ़ माने जाते हैं।

  
रिलीज हुआ स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का फाइनल एपिसोड

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का फाइनल एपिसोड नए साल के मौके पर नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। सीरीज का ये आखिरी एपिसोड 2 घंटे लंबा है और इसमें इलेवन और उसके साथ मिलकर खतरनाक शैतान वैक्ना का खात्मा कर देते हैं। हालांकि, अंत में कुछ ऐसा होता है, जो आपका दिल भी दुखा सकता है।  

यह भी पढ़ें- Stranger Things 5 Finale Episode: वेक्ना की मौत के बाद इलेवन का क्या हुआ? लास्ट एपिसोड ने क्रैश किया नेटफ्लिक्स
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4310K

Credits

administrator

Credits
431207

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com