search

बांग्लादेश उच्चायोग पहुंचे राजनाथ सिंह, खालिदा के निधन पर शोक जताया

LHC0088 Half hour(s) ago views 832
  

राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को दी श्रद्धांजलि (X-@rajnathsingh)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार, 1 जनवरी को नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग पहुंचे। राजनाथ सिंह ने बीएनपी अध्यक्ष और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करते हुए उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया और खालिदा के परिवार और बांग्लादेश की जनता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
राजनाथ सिंह ने खालिदा जिया को दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में इस बात की जानकारी साझा की। इसके बाद भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह ने एक्स पर लिखा, \“\“नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने भारत की ओर से संवेदना व्यक्त की और दिवंगत खालिदा जिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।\“\“ विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गौरतलब है कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 वर्ष की आयु में मंगलवार को निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ढाका पहुंचे थे। उन्होंने खालिदा के निधन पर बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान को भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की।


Went to the High Commission of Bangladesh in New Delhi. Signed the Condolence Book expressing our profound sorrow at the passing of former Prime Minister and BNP Chairperson Begum Khaleda Zia. Our thoughts are with her family and the people of Bangladesh. @bdhc_delhi pic.twitter.com/AscV4ZdIUe— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 1, 2026


विदेश मंत्री ने एक पोस्ट में बताया कि ढाका पहुंचने पर उन्होंने तारिक रहमान से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक निजी पत्र सौंपा।

उधर, बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अपनी मां खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस समेत सभी समर्थकों को धन्यवाद देते हुए गुरुवार को एक संदेश साझा किया। उन्होंने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विदेशों से बांग्लादेश आए सरकारी अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, \“\“व्यक्तिगत दुख के क्षणों में मैं दिल से उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी देखभाल और पेशेवर रवैये ने मेरी मां के अंतिम विदाई समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने में मदद की।\“\“

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, भीड़ ने हमले के बाद लगाई आग
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143465

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com