31 दिसंबर 2025 की रात, जब लोग नए साल का स्वागत कर रहे थे, तब मुंबई में एक ऐसी घटना घटी, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक 25 साल की शादीशुदा महिला ने अपने 44 साल विवाहित प्रेमी को न्यू ईयर की पार्टी के लिए अपने घर बुलाया। लेकिन शख्स के साथ जो हुआ, वो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। उसकी प्रेमिका ने कथित तौर पर चाकू से उसके गुप्तांग को काट डाला, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। प्रेमी का मुंबई के सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपी महिला फरार बताई जा रही है।
शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों का आपस में संबंध है। आरोपी महिला कथित तौर पर पीड़ित की बहन की भाभी है और दोनों के बीच पिछले छह से सात सालों से कथित तौर पर प्रेम संबंध चल रहा था।
खबरों के मुताबिक, वह महिला उस आदमी पर अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने का दबाव डाल रही थी। इसी वजह से उन दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/due-to-cold-wave-uttar-pradesh-and-delhi-schools-to-be-closed-till-these-date-article-2328583.html]यूपी समेत इन जगहों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे की वजह से इस तारीख तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-civic-polls-2026-huge-commotion-over-withdrawal-of-nominations-in-nagpur-bjp-candidate-locked-inside-his-house-by-supporters-article-2328540.html]Maharashtra Civic Polls: नागपुर में नामांकन वापसी को लेकर भारी हंगामा, BJP उम्मीदवार को समर्थकों ने घर में किया कैद अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/entertainment/ladakh-lieutenant-governor-kavinder-gupta-declares-akshaye-khanna-film-dhurandhar-tax-free-article-2328502.html]Dhurandhar Tax Free: 2025 की सबसे बड़ी हिट \“धुरंधर\“, लद्दाख में हुई टैक्स-फ्री...सामने आई ये बड़ी खबर अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 3:26 PM
पीड़ित, जो पिछले 18 सालों से अपने परिवार के साथ सांता क्रूज ईस्ट में रह रहा था, नवंबर 2025 में परेशान होकर बिहार चला गया। हालांकि, वहां रहते हुए भी आरोपी महिला उसे फोन कॉल के जरिए धमकाती रही।
19 दिसंबर को मुंबई लौटने के बाद, पीड़ित ने महिला से दूरी बना ली और उससे संपर्क करने से परहेज किया। 31 दिसंबर को, लगभग 1:30 बजे, महिला ने उसे नए साल की मिठाई देने के बहाने अपने घर बुलाया। उस समय महिला के बच्चे घर पर सो रहे थे।
बताया जा रहा है कि महिला ने पहले पीड़ित को अपनी पैंट उतारने को कहा और फिर रसोई में जाकर सब्जी काटने वाला चाकू ले आई। इसके बाद उसने अचानक पीड़ित के गुप्तांगों पर हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और बहुत ज्यादा खून बह गया।
गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, पीड़ित तुरंत घर लौट आया, जहां से उसके बेटों और दोस्तों ने उसे वीएन देसाई अस्पताल पहुंचाया और फिर सायन अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, चोट काफी गहरी है और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी महिला की तलाश कर रही है।
Himachal Student Dies: हिमाचल के कॉलेज में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद छात्रा की मौत! बेरहमी से मारपीट का आरोप, प्रोफेसर समेत 3 छात्राओं पर केस दर्ज |