search

उज्जैन में तेज रफ्तार कार ट्राले में घुसी, तीन की मौत, पांच घायल, तेलंगाना से अयोध्या जा रहे थे

Chikheang Yesterday 14:57 views 676
  



डिजिटल डेस्क, इंदौर। उज्जैन में देवास रोड पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेलंगाना से अयोध्या जा रहे यात्रियों की टेंपो ट्रैक्स पाइप से भरे ट्राले में जा भिड़ी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बालक सहित 5 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि तेलंगाना राज्य स्थित फारदीपुर केबी नरसिम्हा उम्र 20 साल ओर उसके सात दोस्त टेम्पो ट्रैक्स से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी गाड़ी मंगलवार सुबह देवासरोड स्थित ग्राम चंदेसरी से गुजर रही थी। इसी दौरान बायपास पर आगे चल रहे पाइप से भरे ट्राले के चालक ने ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रैक्स ट्राले में घुस गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी युवक घायल हो गए। दुर्घटना देख राहगीरों ने घायलों को ट्रैक्स में से निकाला और पुलिस ने चरक अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टर ने नरसिम्हा पिता बाल चंद्रणा उम्र 20 साल ओर जगन्नाथ पिता बेंकेंटेस उम्र 26 साल निवासी कर्नाटका डोंगरांमपुर को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल शिवा कुमार पिता एलप्पा उम्र 25 साल फरीदपुर को इंदौर रैफर कर दिया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- पन्ना में खाद्य तेल से भरा ट्रक पलटा, डिब्बा-बाल्टी लेकर लूटने उमड़े ग्रामीण, पुलिस को भांजनी पड़ीं लाठियां
ये हुए जख्मी

हादसे में ट्रैक्स में सवार केबी तरसिम्हा,रामप्पा पिता बुटप्पा , मलेन पिता नरसप्पा, अरतिद पिता लक्ष्मण उम्र 11 साल , वाहन चालक बाल मंद्रप्पा,चिन्ना कुंधाकुंटा, जिया कुमार पिता एलव्या ओर काशष्या पिता चित्रा रामुनु घायल हो गए।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148432

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com