search

Netflix के शो में Shalini Passi कौन? पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय जिनके पति, चर्चा में कपल

deltin55 4 day(s) ago views 36
   
                    
Who Is Sanjay Passi, Shalini Passi: बात अगर बी-टाउन हसीनाओं की हो, तो ना कुछ स्पेशल होना तो बनता है। इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की पत्नियों के ग्लैमर को दिखाने के लिए ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। दर्शकों को भी ये शो खूब पसंद आ रहा है। इस शो में शालिनी पासी जमकर लाइमलाइट चुरा रही हैं। साथ ही लोगों के मन में ये सवाल है आखिर कौन हैं ये शालिनी पासी और उनके पति, जिनके बारे में इतनी बातें हो रही हैं।



कौन हैं Shalini Passi?

शालिनी पासी की बात करें तो वो अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी हैं। शालिनी दिल्ली की रहने वाली हैं। शालिनी को स्कूबा डाइविंग, म्यूजिक, फैशन, तीरंदाजी, डांसिंग और शूटिंग का भी शौक हैं। इतना ही नहीं बल्कि शालिनी एक फॉर्मर स्टेट लेवल की जिमनास्ट भी हैं।





हैंडक्राफ्ट और फैशन

अब शालिनी माई आर्ट शालिनी पहल और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन को रन कर रही हैं। इसके अलावा अगर शालिनी की बात करें तो उन्होंने एमएएसएच नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन भी बनाया है, जो हैंडक्राफ्ट और फैशन से जुड़ा है। इन दिनों शालिनी खूब चर्चा में हैं। शालिनी नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में जमकर लाइमलाइट चुरा रही हैं।

Sanjay Passi कौन हैं?

शालिनी के बाद अब उनके पति संजय की बात करें तो वो पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं। इन दिनों संजय पासी भी खूब चर्चा में हैं। लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं। संजय पासी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बी.कॉम में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्हें नवंबर 2007 से मार्च 2014 तक नई दिल्ली में लातविया गणराज्य के लिए कॉन्सूल जनरल बनाया गया था।





शालिनी के लाइफस्टाइल के चर्चे

शालिनी का ग्लैमरस अवतार और लग्जरी लाइफ उन्हें चर्चा में ले आई है। सोशल मीडिया पर उनके लाइफस्टाइल के चर्चे हो रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि शालिनी दिल्ली में 20 हजार स्कवायर फीट के घर में रहती हैं। शालिनी के इस आलीशान घर में 14 कमरे हैं। कहा जा रहा है कि उनका घर किसी म्यूजिम से कम नहीं है।

बेहद समझदार और टैलेंटेड हैं शालिनी

रिपोर्ट्स की मानें तो शालिनी ने अपने घर को बेहद कमाल के आर्ट डायरेक्शन से सजाया है। शालिनी का घर सारी सुविधाओं से लेस बेहद ग्लैमरस है। खूबसूरत होने के साथ-साथ शालिनी बेहद समझदार और टैलेंटेड भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके खूब चर्चे इस वक्त सुनने को मिल जाएंगे।

like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: mrbeast casino Next threads: 10 euros gratis sin depósito casino
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
113182

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com