search

चोरी के मोबाइल रखने के लिए किराए पर ले रखा था कमरा, गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उगला पूरा सच

Chikheang 3 day(s) ago views 719
  

चोरी किए गए मोबाइल। सोशल मीडिया



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात मोबाइल झपटमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी व झपटे गए 31 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। चोरी व झपटे गए मोबाइल व चोरी के अन्य सामान रखने के लिए आरोपी ने स्वरूप नगर में एक कमरा किराए पर ले रखा था।

डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जय भगवान उर्फ कालू है। वह भलस्वा डेरी इलाके का रहने वाला है। चोरी और छीने गए मोबाइल फोन को इकट्ठा करने व बेचने में शामिल एक अपराधी की गतिविधियों के बारे में क्राइम ब्रांच को खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद एडिशनल डीसीपी व इंस्पेक्टर सुनील कुमार कलखंडे के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर नवीन दहिया व बीरपाल की टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने स्वरूप नगर इलाके में लगातार निगरानी रखी। कई दिनों तक जांच पड़ताल के बाद सोमवार को जय भगवान को स्वरूप नगर, बुराड़ी रोड से गिरफ्तार कर किया गया। तलाशी में उसके पास से बड़ी संख्या में चोरी और छीने गए मोबाइल फोन बरामद हुए।

वहीं, जांच में पता चला है कि वह दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से मोबाइल फोन छीनने और चोरी करने में सक्रिय रूप से शामिल था और चोरी का सामान अपने किराए के कमरे में इकट्ठा करके रखता था, फिर उसे अवैध तरीकों से बेच देता था। उसके पास से अलग-अलग ब्रांड के 31 स्मार्टफोन बरामद हुए जिनमें आई-फोन और सैमसंग गैलेक्सी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- ई-सिगरेट तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, मोटी रकम बरामद; दिल्ली पुलिस ने दबोचे दो कर्मचारी

इनमें अब तक पांच मोबाइल फोन अलग-अलग एफआइआर से जुड़े पाए गए। जय भगवान पहले जहांगीरपुरी में रहता था। पिता की मृत्यु के बाद वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में डकैती, चोरी और झपटमारी से संबंधित सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149671

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com