जागरण संवाददाता, रामपुर। दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के विरोध में पुलिस बल पर पथराव के मामले में रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी घिर गए हैं। हंगामे के दौरान सांसद का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि प्रकरण में नाम आने के बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली है। जबकि, उनके मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा ने दावा किया कि दरगाह के पास तोड़फोड़ से पहले सांसद के मौके पर पहुंचने की बात महज अफवाह है। कहा कि तोड़फोड़ से पहले मस्जिद कमेटी की बैठकों में जरूर वह शामिल हुए थे।
दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास दरगाह फैज ईलाही के नजदीक कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची टीम पर स्थानीय निवासियों ने हमला बोल दिया था। पथराव के विरोध में पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज किया। घटना में पांच पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। चर्चा है कि मंगलवार देर रात अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई से एक घंटा पहले सांसद मोहिबुल्लाह नदवी अतिक्रमण वाले स्थल पर पहुंचे थे, कुछ देर रुककर वह लोगों से मिले। इसके बाद वह रामपुर वापस लौट आए। बवाल को लेकर सांसद पर लोगों को उकसाने का आरोप लग रहा है।
इस संबंध में उनका पक्ष जानने के लिए सांसद नदवी को फोन किया गया मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि, सांसद के मीडिया प्रभारी का कहना है कि दिल्ली बवाल में लोगों को उकसाने का आरोप निराधार है। बवाल के दौरान सांसद वहां मौजूद नहीं थे।
यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर मस्जिद कमेटी की बैठकों में उन्हें बुलाया गया था जिसमें उन्होंने प्रतिभाग किया था। बताया कि सांसद खुद दिल्ली में संसद के बाहर स्थित मस्जिद में इमाम हैं। ऐसे में उन्हें दरगाह में चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था। बताया कि चार-पांच दिन पहले सांसद रामपुर आए थे। फिलहाल वह दिल्ली में ही हैं। उधर, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे सांसद के वीडियो को लेकर दिन भर उनके समर्थकों और विपक्षियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।
आजम से टकराव को लेकर भी रहे चर्चा में
भले ही सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां दोनों समाजवादी पार्टी के नेता हैं, इसके बावजूद दोनों के बीच तलवारें खिंची रहती हैं। पिछले वर्ष सितंबर में जेल से छूटने के बाद आजम खां ने सांसद नदवी पर तल्ख टिप्पणियां की थीं। इसमें उन्होंने इशारों-इशारों में नदवी के चार-चार निकाह होने पर भी तंज कसा था। वहीं नदवी ने भी उम्र का हवाला देते हुए आजम पर तंज कसा था। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी दोनों के बीच मतभेद खत्म कराने में नाकाम रहे थे।
यह भी पढ़ें- तुर्कमान गेट पर MCD का अतिक्रमण हटाओ अभियान, दस इंच मोटी दीवारें तोड़ने में छूटे पसीने; PHOTOS |
|