search

Budget 2026: सरकार ने तारीख का किया ऐलान, रविवार को पेश होगा बजट; इतिहास रचने के करीब वित्त मंत्री

LHC0088 4 day(s) ago views 297
Budget 2026: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंटरी अफेयर्स (CCPA) ने संसद के बजट सत्र की अहम तारीखों को मंजूरी दे दी है। संसद कैलेंडर के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2026, रविवार को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी। हाल के वर्षों में यह पहला मौका होगा, जब यूनियन बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा।



बजट सत्र की शुरुआत और इकोनॉमिक सर्वे



सूत्रों के मुताबिक, संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को राष्ट्रपति के संयुक्त सत्र में अभिभाषण से होगी। इसके अगले दिन यानी 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया जाएगा, जो बजट से पहले देश की आर्थिक स्थिति की तस्वीर सामने रखता है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/budget/budget-2026-date-schedule-for-the-first-time-in-26-years-union-budget-will-be-presented-on-sunday-nirmala-sitharaman-date-fixed-parliamentary-committee-article-2333359.html]Budget 2026: 26 साल में पहली बार रविवार के दिन पेश होगा आम बजट, आ गई बड़ी जानकारी!
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 7:47 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/pre-budget-picks-these-stocks-will-make-a-splash-in-the-budget-bet-on-great-calls-suggested-by-experts-2333226.html]Pre-Budget Picks: बजट में धमाल मचाएंगे ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल में लगाए दांव
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 5:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/budget/union-budget-2026-government-may-announce-incentive-to-attract-global-investment-in-artificial-intelligence-article-2333069.html]Union Budget 2026: एआई में ग्लोबल इनवेस्टमेंट अट्रैक्ट करने के लिए इनसेंटिव का ऐलान कर सकती है सरकार
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 4:12 PM

बजट सत्र दो हिस्सों में होगा



इस बार संसद का बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होगा। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा चुका है कि बजट की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं।



देश का कुल 88वां बजट



यह आजादी के बाद देश का कुल 88वां बजट होगा। वर्ष 2017 से सरकार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश करने की परंपरा निभा रही है।



इससे पहले बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था। यह बदलाव पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में किया गया था। ताकि नए वित्त वर्ष की शुरुआत से ही बजट के प्रस्तावों को लागू किया जा सके।



इतिहास रचने के करीब निर्मला सीतारमण



इस बजट के साथ निर्मला सीतारमण लगातार नौ बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इससे वे देश के सबसे लंबे समय तक बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों की सूची में और मजबूत स्थिति बना लेंगी।



यह रिकॉर्ड उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के और करीब ले जाएगा, जिन्होंने दो कार्यकालों में कुल 10 बजट पेश किए थे। अन्य वित्त मंत्रियों में पी चिदंबरम ने नौ और प्रणव मुखर्जी ने आठ बजट पेश किए थे।



वीकेंड पर बजट पेश होना नया नहीं



हालांकि, बजट का वीकेंड पर पेश होना पूरी तरह से नई बात नहीं है। निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 शनिवार को पेश किया था। वहीं, अरुण जेटली ने भी 2015 और 2016 में 28 फरवरी को बजट पेश किया था, जो दोनों ही शनिवार के दिन पड़े थे।



2019 से वित्त मंत्रालय की कमान



निर्मला सीतारमण को वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था। 2024 में मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद भी उन्होंने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रखी है।



GDP अनुमान और बजट की तैयारी



सरकार की ओर से 7 जनवरी को जारी पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक, वैश्विक चुनौतियों और टैरिफ वॉर के बावजूद भारत की वास्तविक GDP ग्रोथ FY 2025-26 में 7.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जो एक साल पहले की 6.5 फीसदी ग्रोथ से ज्यादा है। इन्हीं अग्रिम अनुमानों को ध्यान में रखकर 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट की रूपरेखा तैयार की जाती है।



Stocks to Watch: गुरुवार 8 जनवरी को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148191

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com