संघ प्रमुख मोहन भागवत।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में चौथे दिन संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत ने हिंदुत्व को प्रखरता देते हुए देश को अंतिम व्यक्ति को भी संघ से जोड़ने का संदेश दिया। लगातार बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही पड़ोसी देशों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर बेहद गंभीर संघ प्रमुख ने बुधवार को भी संघ से देश के प्रत्येक हिंदू को जोड़ने की बात कही।
कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में संघ के प्रकल्पों के सहयोग से गली-गली हिंदू सम्मेलन आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाए। वृंदावन के केशवधाम में चल रही संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की सात दिवसीय बैठक में चौथे दिन बुधवार को तीन सत्रों में बैठक हुई। सुबह दस बजे से शुरू हुई बैठक में संघ प्रमुख ने कहा कि अब आवश्यकता है कि हिंदुत्व के मुद्दे को प्रखरता से उठाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को भी संघ की विचारधारा से जोड़ा जाए।
उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में हिंदुओं के बीच अलख जगाने की जरूरत बताई। कहा कि वहां संघ के जितने भी प्रकल्प चल रहे हैं, उनके सहयोग से गली-गली हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएं, इससे हिंदू समाज में जागरूकता बढ़ेगी और वह एकजुट होंगे। करीब दो घंटे तक चली बैठक में संघ प्रमुख ने कहा कि इस काम के लिए अभी से स्वयंसेवक जुट जाएं और इसे पूरे मनोयोग से करें। बुधवार को बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष भी पहुंचे। |
|