मिथुन सरकार ने भीड़ से बचने के लिए नहर में कूदने से मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में भीड़ ने एक और हिंदु युवक की जान ले ली है। नौगांव जिले में मिथुन सरकार नामक इस युवक का उपद्रवी भीड़ पीछा कर रही थी। इस दौरान वह उनसे बचने के लिए एक नहर में कूद गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। पिछले 19 दिनों में हिंदुओं पर हमले की यह सातवीं और इस हफ्ते में तीसरी घटना है।
ये घटनाएं पूरे बांग्लादेश में हिंदू समुदायों को निशाना बनाकर की जा रही ¨हसा में खतरनाक बढ़ोतरी को दिखाती हैं। नौगांव जिले के एसपी मोहम्मद तारिकुल इस्लाम ने बताया कि उपजिले महादेवपुर में मंगलवार दोपहर चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने 25 वर्षीय मिथुन सरकार नामक हिंदू युवक का पीछा किया।
बचने के लिए वह गहरी नहर में कूद गया। सूचना मिलते ही महादेवपुर पुलिस स्टेशन, फायर सर्विस और सिविल डिफेंस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। फायर सर्विस की गोताखोर टीम ने मिथुन को कई घंटों बाद पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जैसे-जैसे बांग्लादेश में 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, सांप्रदायिक हिंसा खतरनाक दर से बढ़ रही है। अकेले दिसंबर में सांप्रदायिक हिंसा की कम से कम 51 घटनाएं सामने आई हैं।
बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने एक बयान में बताया कि इनमें हत्या के 10; चोरी व डकैती के 10 मामले; घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, मंदिरों और जमीन पर कब्जे, लूटपाट व आगजनी की 23 घटनाएं; ईश निंदा और रा का एजेंट होने के झूठे आरोपों में गिरफ्तारी व यातना के चार मामले; एक दुष्कर्म के प्रयास और शारीरिक हमले की तीन घटनाएं शामिल हैं। हिंसा का यह सिलसिला इस वर्ष जनवरी के पहले हफ्ते में भी जारी है। |