cy520520 • The day before yesterday 07:56 • views 912
मनेर सड़क हादसा। (जागरण)
संवाद सूत्र, मनेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर के समीप देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल डाला, जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मनेर के सुअरमरवा पंचायत के चौरासी गांव के निवासी रामानुज राय का पुत्र सर्वजीत व जीवानंद का पुत्र विकास पटना राजा बाजार पिलर नं. 28 के पास से मेहंदी लगाने के कार्य के बाद अपनी बाइक से दोनों साथ आ रहे थे।
इसी दौरान शेरपुर अनिल मुखिया के घर के सामने ही विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार दोनों को रौंद डाला। हृदविदारक इस घटना में बाइक सवार एक युवक की तुरंत ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को स्थानीय लोग इलाज हेतु एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक को चालक ले भागने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक ने सामने से टक्कर मारते हुए पहले एक को रौंद डाला, फिर दूसरा जो घायल हुए था उसको भी वाहन को पीछे कर फिर से रौंद डाला। जिसके बाद अनिल मुखिया के स्वजन जब चिल्लाए व विरोध किया तो ट्रक चालक ट्रक लेकर दानापुर की ओर भागा।
बाइक के साथ शव को भी काफी दूर घसीट कर ले गया। मृतक दोनों आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। सरबजीत पहले नोयडा में मेंहदी लगाने का कार्य करता था कुछ दिनों से पटना में अपना कार्य करने लगा था। बुधवार को अपने चचेरे भाई विकास को भी अपने साथ ले गया था।
इसी दौरान यह घटना हुई और दोनों की मौत हो गई। दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी। |
|