प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण डलमऊ (रायबरेली)। घर के सामने सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक काे वाहन समेत पकड़ लिया है।
नेवाजगंज निवासी ब्रह्मा देवी घर के सामने सड़क पार कर रही थी, तभी फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से लेकर भाग निकला, लेकिन मुराईबाग चौराहे पर व्यापारियों और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल का कहना कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
गंजमजरे गंगौली निवासी नरेंद्र कुमार बुधवार को बाइक से घर जा रहे थे। ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर सवैया धनी गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- औरैया में सोते समय चारपाई से गिरा बुजुर्ग...पूरी रात ठंड में पड़ा रहा, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित |