deltin33 • The day before yesterday 11:56 • views 378
क्या है ChatGPT Health? टेस्ट रिपोर्ट से लेकर डाइट तक, जानें क्या-क्या काम करेगा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में OpenAI का ChatGPT बहुत से यूजर्स का फेवरेट चैटबॉट बन गया है। अब कंपनी इस चैटबॉट के लिए ChatGPT Health नाम का एक नया फीचर लेकर आई है। दरअसल, ये नया फीचर अब ChatGPT यूजर्स को प्लेटफॉर्म के अंदर एक नया डेडिकेटेड स्पेस दे रहा है, जिसे खासतौर पर हेल्थकेयर से जुड़ी बातचीत के लिए तैयार किया गया है।
इस नए फीचर में थर्ड-पार्टी वेलनेस ऐप्स को कनेक्ट करने की सुविधा, नई AI कैपेबिलिटीज और मल्टी-लेयर सिक्योरिटी मिलती है। फिलहाल कंपनी इसका पायलट टेस्ट रन कर रही है और आने वाले महीनों में इसे बड़े लेवल पर भी रोलआउट किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
हेल्थ से जुड़ी चैट्स के लिए अलग स्पेस
ChatGPT Health उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो टेस्ट रिपोर्ट्स समझने, डॉक्टर अपॉइंटमेंट की तैयारी करने और डाइट, वर्कआउट को लेकर कुछ जानना चाहते हैं। साथ ही इसी स्पेस से आप हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े कोई सवाल भी एक ही जगह पर पूछ सकते हैं। इस स्पेस में की गई सभी हेल्थ चैट्स को रेगुलर चैट हिस्ट्री से अलग रखा जाएगा, ताकि सारा सेंसिटिव डेटा लीक होने का खतरा कम हो।
थर्ड-पार्टी ऐप्स से भी कनेक्शन
कंपनी का कहना है कि यहां से यूजर्स अपने इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड और वेलनेस ऐप्स जैसे Apple Health, MyFitnessPal समेत अन्य ऐप्स को ChatGPT Health से जोड़ सकते हैं। इससे ChatGPT यूजर के हेल्थ डेटा के बेस पर लैब रिपोर्ट्स को आसानी से समझाने, क्लिनिकल अपॉइंटमेंट की तैयारी कराने में आपकी मदद करेगा।
इसके अलावा इस स्पेस में एक्टिविटी और स्लीप पैटर्न ट्रैक करने, डाइट-एक्सरसाइज पर चर्चा करने और यहां तक कि हेल्थ इंश्योरेंस ऑप्शंस को कंपेयर करने की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें- AI की दुनिया का नया \“फ्यूल\“ है इंडियन डेटा: क्यों Google और OpenAI के लिए भारत अब सिर्फ बाजार नहीं, एक मजबूरी है? |
|