गुरुवार को हरिद्वार में एसआइटी के सामने पेश होगी उर्मिला सनावर. File
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की बातचीत का एक और ऑडियो सामने आया है। जिसमें उर्मिला रोते हुए सुनाई पड़ रही है। जबकि सुरेश राठौर उस पर भड़कते हुए सुने जा रहे हैं। हालांकि, उर्मिला ने इस ऑडियाे को पुराना बताया है। लेकिन इस ऑडियो क्लिप के आधार पर कुछ लोग उर्मिला को बेकुसूर और सुरेश राठौर को कुसूरवार ठहराने में जुटे हैं।
वहीं, उर्मिला सनावर के गुरुवार को हरिद्वार आकर एसआइटी के सामने पेश होने की चर्चाएं बनी हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि उर्मिला सनावर शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर इंटरनेट मीडिया पर उठ रहे सवालों का जवाब देगी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर विवादित दावों से जुड़े ऑडियो क्लिप प्रसारित होने पर उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ देहरादून व हरिद्वार में तीन मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि उर्मिला के खिलाफ हरिद्वार में पहले से तीन मुकदमें दर्ज चले आ रहे हैं। जिनमें रानीपुर कोतवाली में सुरेश राठौर की बेटी की ओर से दर्ज कराए गए ब्लैकमेलिंग के मुकदमे में गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं। कानूनी शिकंजा कसने पर उर्मिला एक सप्ताह तक भूमिगत रही। मंगलवार को नाटकीय अंदाज में महंत दर्शन भारती के साथ उर्मिला की वापसी हुई।
इस बीच बुधवार को उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की बातचीत का एक और ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आया। जिसमें उर्मिला सनावर रो-रोकर सुरेश राठाैर से शिकवे कर रही है और अपने संबंधों को बचाने की गुहार लगाते सुनी जा रही है। वहीं, राठौर बेहद खफा अंदाज में उर्मिला पर भड़कते हुए दूरी बनाने की बात करते सुनाई दे रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप में बातचीत के आधार पर कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर यह दावा भी कर रहे हैं कि उर्मिला सनावर ने सुरेश राठौर के दबाव में भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का नाम लिया है और इसमें उर्मिला का कोई कुसूर नहीं है।
हालांकि, उर्मिला ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में इस ऑडियो क्लिप को पुराना बताकर संशय पैदा कर दिया। कुल मिलाकर इस प्रकरण पर अभी रहस्य के बादल छाये हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उर्मिला सनावर गुरुवार को हरिद्वार में एसआइटी के सामने पेश होगी। इसके बाद शुक्रवार को वह अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए मीडिया के सामने भी आएगी।
यह भी पढ़ें- Ankita Bhandari Case: उर्मिला सनावर ने दर्ज कराए बयान, ऑडियो क्लिप सौंपी
यह भी पढ़ें- Ankit Bhandari Case: उर्मिला सनावर का नया ऑडियो, दबाव बनाने का दावा; भाजपा के बड़े नेता का नाम
यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड के सबूत लेकर आई हूं.... उर्मिला सनावर ने दून में पत्रकारों से कही ये बात, वीडियो हो रहा वायरल |
|