search

Shatrughan Sinha ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की तस्वीरें, खास अंदाज में किया बर्थडे विश

deltin33 Yesterday 16:42 views 339
  

रीना रॉय के साथ शत्रुघ्न सिन्हा (फोटो-एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक सिंपल से बर्थडे पोस्ट ने बॉलीवुड के सबसे चर्चित अध्यायों में से एक को फिर से ताजा कर दिया है। हम बात कर रहे हैं दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और रीना रॉय (Reena Roy) के बारे में। शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर बर्थडे विश किया है।

साल 1970 के दशक के हिंदी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए, शत्रुघ्न और रीना सिर्फ एक लोकप्रिय फिल्मी जोड़ी नहीं बल्कि उससे कहीं बढ़कर थे। शत्रुघ्न सिन्हा की पूनम सिन्हा से शादी की लेकिन फिल्मी गलियारों में रीना रॉय के साथ अफेयर के चर्चे थे।

यह भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन पर कसा तंज, एक्ट्रेस ने पैपराजी के गंदे और टाइट पैंट पर किया था कमेंट
रीना रॉय को किया बर्थडे विश

रीना रॉय के साथ फोटो शेयर करते हुए शत्रुघ्न ने लिखा, “मेरी एक प्यारी मित्र, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक, हमेशा आकर्षक रहने वाली स्टार, एक महान इंसान, संपूर्ण व्यक्तित्व वाली #रीना रॉय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदा आशीर्वाद दें। #जन्मदिनकीशुभकामनाएं।” इस पोस्ट ने कई सारे फैंस का ध्यान खींचा। सभी को उनकी पुरानी लव स्टोरी याद आ गई।


Loving birthday wishes for a very dear friend, one of the best actresses ever, ever charming star, a great human being, wonderful personality in totality #ReenaRoy. May you stay abundantly blessed always. #BirthdayWishes pic.twitter.com/EjhjhxwWIe — Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 7, 2026

एक्टर के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा बुरा असर

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा कई मौको पर ये बात स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था और नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने जीवन में गलतियां कीं और उनके इस लव ट्रॉयंगल की वजह से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा।

शत्रुघ्न और रीना ने पहली बार सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म कालीचरण में साथ काम किया था। यह फिल्म शत्रुघ्न के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई और उन्हें एक बड़े स्टार के रूप में स्थापित किया। उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई और इसके बाद उन्होंने मिलाप, संग्राम, सत श्री अकाल और चोर हो तो ऐसा जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया।

यह भी पढ़ें- \“मैं मर जाता...\“ न्यूयॉर्क में Shatrughan Sinha के साथ हुआ था बुरा हादसा, मसीहा बनकर किसने बचाई थी जान?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458934

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com