लुधियाना में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 6 वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इन मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित चालकों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में कार की टक्कर से घायल हुए बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह (6) निवासी मलोद के रूप में हुई है। उसके पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को वह अपनी पत्नी हरविंदर कौर व बेटे के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। रुड़का चौक गांव डेहलों के पास जूस पीने के लिए रुकने के दौरान एक तेज रफ्तार रिट्ज कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क पर पलट गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 7 जनवरी को बच्चे धर्मेंद्र सिंह की गुरु नानक अस्पताल, राढ़ा साहिब में मौत हो गई। थाना डेहलों पुलिस ने इस मामले में मलेरकोटला निवासी कार चालक सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- प्रोजेक्ट जीवनजोत 2.0 के तहत अमृतसर में भीख मंगवाने वाले बच्चों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
थ्रीव्हीलर की चपेट में आया युवक
वहीं दूसरे मामले में थ्रीव्हीलर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। थाना सदर में आरोपित चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। सेवक कालोनी निवासी कमलेश ने बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा मोहित व उसका साला बाइक पर सवार होकर पटियाला से घर की ओर जा रहे थे। हरनामपुरा इलाके में एक थ्रीव्हीलर ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मोहित की मौत हो गई। जबकि उसने अपने साले को इलाज के लिए उत्तर प्रदेश भेज दिया।
यह भी पढ़ें- अमृतसर में जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार
फोकल प्वाइंट पर हुआ हादसा
तीसरे केस में ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल लिया। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने पंचकूला हरियाणा निवासी आरोपित चालक सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है। राजीव गांधी कालोनी फोकल प्वाइंट निवासी राम चंदर ने बताया कि 6 जनवरी को उसका बेटा दीपक बाइक से वीर पैलेस चौक से गुजर रहा था।
जहां एक तेजरफ्तार ट्रक ने लापरवाही से उसके बाइक को टक्कर मार दी और उसे काफी दूर तक घसीटता ले गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- कोहरे में लापरवाही... मोगा में लोहे के पाइप ने तोड़ा कार का शीशा, बाल-बाल बचे सवार |
|