नई दिल्ली। एल्युमिनियम किंग के नाम से मशहूर भारत के अरबपति और वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल के बेटे की अचानक मौत (Anil Agarwal Son Died) हो गई। बेटे की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने बेटे के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने वादा किया है कि वे अपनी 75 फीसदी संपत्ति दान करेंगे।
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश की उम्र 49 वर्ष थी। वह अमेरिका में स्कीइंग खेल रहे थे तभी चोटिल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी मौत हो गई। बेटे की अचानक मौत के बाद अरबपति ने फिर से अपनी 75 फीसदी संपत्ति दान करने के वादे को दोहराया है।
उद्योगपति ने आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर अपने बेटे के भरोसे का जिक्र किया और अग्निवेश के शब्दों में कहा कि देश में किसी चीज की कमी नहीं है और भारत को कभी पीछे नहीं रहना चाहिए।
पोस्ट कर बोले दान करेंगे 75% संपत्ति
अपने बेटे के साथ हुई पुरानी बातचीत को याद करते हुए अरबपति अनिल अग्रवाल ने एक्स पर लिखा- “हमने मिलकर एक सपना देखा था कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए, किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित न किया जाए, हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो, और हर युवा भारतीय के पास सार्थक काम हो। मैंने अग्नि से वादा किया था कि हम जो भी कमाएंगे, उसका 75% से ज्यादा हिस्सा समाज को वापस देंगे। आज, मैं उस वादे को फिर से दोहराता हूं और इससे भी सादा जीवन जीने का संकल्प लेता हूं।“
Today is the darkest day of my life.
My beloved son, Agnivesh, left us far too soon. He was just 49 years old, healthy, full of life, and dreams. Following a skiing accident in the US, he was recovering well in Mount Sinai Hospital, New York. We believed the worst was behind us.… pic.twitter.com/hDQEDNI262 — Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) January 7, 2026
कितनी संपत्ति के मालिक हैं अनिल अग्रवाल?
फोर्ब्स की लाइव ट्रैकिंग लिस्ट के अनुसार अनिल अग्रवाल और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 3.1 बिलियन डॉलर है। अगर इसे रुपये में बदलें तो यह करीब 278769205000 रुपये (Anil Agarwal Net Worth) होगी।
बेटे की मौत के बाद अनिल अग्रवाल ने लिखा कि उसके सामने पूरी ज़िंदगी पड़ी थी। अभी बहुत सारे सपने पूरे करने बाकी थे। उसकी गैरमौजूदगी से उसके परिवार और दोस्तों की ज़िंदगी में एक खालीपन आ गया है। हम उसके सभी दोस्तों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं कि वे हमेशा उसके साथ रहे।
उन्होंने लिखा- “ बेटा, तुम हमारे दिलों में, हमारे काम में, और हर उस ज़िंदगी में जिंदा रहोगे जिसे तुमने छुआ है। मुझे नहीं पता कि तुम्हारे बिना इस रास्ते पर कैसे चलना है, लेकिन मैं तुम्हारी रोशनी को आगे ले जाने की कोशिश करूँगा।“
The untimely passing of Shri Agnivesh Agarwal is deeply shocking and saddening. The depth of your grief is evident in this touching tribute. Praying that you and your family find continued strength and courage. Om Shanti.@AnilAgarwal_Ved https://t.co/qn0DBuBj2S — Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2026
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत स्तब्ध और दुखद है। प्रार्थना है कि उनके परिवार को शक्ति और साहस मिले। ओम शांति। |