डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजसमंद जिले में कड़ाके की सर्दी के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिन की छुट्टियां और बढ़ा दी हैं। इससे पहले प्रशासन द्वारा तीन दिन तक अवकाश रखने के आदेश जारी किए गए थे। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होंगे।
इन जिलों में पहले से ही छुट्टी घोषित
जयपुर, हनुमानगढ़, कोटपूतली, बहरोड़, सवाई माधोपुर, धौलपुर, झालावाड़ में पहले ही 10 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी का ऐलान किया गया है। जबकि श्रीगंगानगर में 12 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
राजस्थान के अन्य जिलों में भी छुट्टियां
राजस्थान के अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, जिनमें कोटा, बारां, बूंदी, अजमेर, सीकर, डीडवाना, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भरतपुर शामिल हैं।
माउंट आबू में माइनस में पारा
राजस्थान के माउंट आबू में ठंड का कहर इतना ज़्यादा है कि पांच दिन तक 0 डिग्री रहने के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। |