Dividend Stock: डिविडेंड देने वाले स्टॉक पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Procter Gamble Hygiene and Health Care Ltd के शेयर इसी महीने एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहे हैं। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 95 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी दूसरी बार इस साल एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है।
कंपनी की तरफ से शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा गया है कि 1 शेयर पर 95 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने निवेशकों की योग्यता तय करने के लिए 19 नवंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
Procter Gamble Hygiene and Health Care Ltd ने इसी साल 150 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी शेयर बाजारों में इसी साल फरवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 100 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 60 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। बीएसई के डाटा के अनुसार इस कंपनी ने अभी तक एक भी बार बोनस शेयर नहीं दिया है।

गुरुवार को को Procter Gamble Hygiene and Health Care Ltd के शेयर 16136.45 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले एक साल में यह स्टॉक 8 प्रतिशत टूट चुका है। 2024 में कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है।
बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 19086.20 रुपये और 52 वीक लो लेवल 15,306.15 रुपये है।
|