search

दिल्ली में पानी का गंभीर संकट, घरों में बदबूदार पानी की हो रही सप्लाई, पीना तो दूर; नहाना और खाना पकाना भी हुआ मुश्किल

deltin33 17 hour(s) ago views 642
  

नबी करीम इलाके में गंदे जलापूर्ति को दिखाती महिलाएं। जागरण



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नबी करीम, प्रेम नगर, राजेंद्र नगर और दरियागंज जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में बीते लंबे समय से खराब और बदबूदार पानी की आपूर्ति लोगों के लिए गंभीर संकट बनती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि पीने के साफ पानी के लिए लोगों को रोजाना जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

कई स्थानों पर लोग मंदिरों में लगे बोरिंग से या फिर नालों के पास लगी टंकी से पानी भरकर घर ले जाने को मजबूर हैं। बावजूद इसके कई कई बार शिकायत होने पर भी कोई अधिकारी गंदे पानी की शिकायत के समाधान और पानी के नमूने लेने तक के लिए तैयार नहीं है।
20 से 40 रुपये की बोतल खरीद कर पी रहे पानी

राजेंद्र नगर विधानसभा के इंद्रपुरी इलाके में स्थिति चिंताजनक है। स्थानीय निवासी ओमप्रकाश बैरवाल कहते हैं यहां बीते एक सप्ताह से बदबूदार पानी की शिकायतें सामने आ रही हैं।

  

स्थानीय निवासियों ने तीन दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड और विधायक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक न तो कोई निरीक्षण हुआ और न ही समस्या का समाधान निकला। मजबूरन लोग 20 से 40 रुपये की बोतलबंद पानी खरीदकर पी रहे हैं।
पानी के लिए लोगों को करने पड़ रही जद्दोजहद

नबी करीम इलाके में बीते दो वर्षों से गंदा पानी आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई गलियों में नल से बदबूदार और काला पानी निकलता है, जिससे पीना तो दूर, नहाना और खाना पकाना भी मुश्किल हो गया है। कुछ स्थानों पर बोरिंग की पाइप लाइन नाले के पास से गुजर रही है, जहां बीच-बीच में पानी आता है और उसी पानी को लोग मजबूरी में भरकर उपयोग कर रहे हैं।

  

प्रेम नगर के हामिद का कहना है कि की गली नंबर एक में लगातार जल बोर्ड से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन न तो पानी साफ हो रहा है और न ही कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचा है। इसी तरह दरियागंज में एक माह पूर्व शिकायत के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं।

पानी ढोने की भी अलग समस्या है। राजेंद्र नगर में पहली मंजिल तक पानी पहुंचाने के लिए 25 रुपये, दूसरी मंजिल के लिए 30, तीसरी के लिए 35 और चौथी मंजिल के लिए 40 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के बयान

  


ये समस्या पिछले 2 वर्षों से बनी हुई है। कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई हल नहीं निकला है।





-

- लाल बहादुर


इस पानी से ही हम खाना पकाने और नहाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है। इससे उल्टी दस्त जैसी बीमारी भी फैल रही है।
-

- जगदीश


कई बार विधायक और स्थानीय निगम पार्षद, दिल्ली बोर्ड को शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान तो छोडिए देखने भई नहीं आता।  
-

- लाडली परवीन


सुबह के समय बच्चे स्कूल जाने के लिए नहा भी नहीं पाते है, सर्दियों में रह लेते है किसी तरह जुगाड़ करके लेकिन गर्मियों में हालत खराब हो जाती है।





-

- मोहम्मद शाहीद
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459174

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com