प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। चारबाग बस स्टेशन परिसर अब निजी कंपनी के हवाले होने जा रहा है। चारबाग से प्रतिदिन चलने वाली 300 बसों को आलमबाग बस टर्मिनल से चलाया जाएगा। उपनगरीय, हैदरगढ़ के साथ ही चारबाग डिपो के लिए आलमबाग में प्लेटफॉर्म भी आवंटित कर दिए गए हैं।
प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत चारबाग बस स्टेशन को संवारा जाना है। इन दिनों चारबाग बस स्टेशन की घेराबंदी शुरू कर दी गई है। 15 जनवरी तक बसों का संचालन पूरी तरह से थम जाएगा। सभी बसों को आलमबाग से संचालित किया जाएगा।
इस समय सिर्फ एंट्री गेट को ही खोला गया है। इसके अलावा बाकी के हिस्सों में टिनशेड की दीवारें खड़ी कर दी गईं हैं। यात्रियों के स्थल का शेड हटाया जा रहा है।
चारबाग बस स्टेशन से प्रदेश के कई जिलों के बीच 24 घंटे बसों का संचालन होता है। रोजाना 300 से अधिक बसें आवागमन करती हैं। प्रतिदिन 25 हजार लोग यात्रा करते हैं। बसों का संचालन कानपुर, राबयेरली, गोरखपुर, अयोध्या, फतेहपुर, मौरावां, उन्नाव, हैदरगढ़, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा जैसे प्रमुख शहरों तक होता है।
परिवहन निगम यहां पर बस सुविधा के साथ ही वीआईपी लाउंज, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, शॉपिंग माल, वेटिंग एरिया, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधाएं विकसित करा रहा है। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले चारबाग बस स्टेशन का नक्शा पास हो चुका है। चारबाग में आधुनिक सुविधाओं से लैस छह मंजिला बस अड्डा आकार लेने लगेगा। अप्रैल में मिट्टी की टेस्टिंग का काम भी हो चुका है।
यह भी पढ़ें- ग्रामीणों को अब हाईवे तक आने की नहीं उठानी पड़ेगी जहमत, 2 KM की दूरी वाले गांवों तक चलेंगी रोडवेज बसें
50 करोड़ की लागत से बनेगा बस स्टेशन
चारबाग बस स्टेशन 6784 वर्गमीटर में बनेगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लखनऊ में चारबाग के अलावा गोमतीनगर में बस अड्डा का काम शुरू हो गया है। अब दूसरे चरण में चारबाग में भी काम शुरू होगा।
इसके अलावा अमौसी वर्कशाप को भी पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन बनाया जाना है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक का आदेश मिलने के बाद से बस स्टेशन को आलमबाग में शिफ्ट किया जा रहा है।
इन प्लेटफॉर्म से चलेंगी बसें
- प्लेटफॉर्म संख्या आठ - गोंडा, बलरामपुर, बहराइच मार्ग
- प्लेटफॉर्म संख्या नौ व दस - फतेहपुर व बांदा मार्ग
- प्लेटफॉर्म संख्या 11 - रायबरेली मार्ग
- प्लेटफॉर्म संख्या 12 - प्रतापगढ़ मार्ग
|