cy520520 • The day before yesterday 12:26 • views 447
मात्र 14 दिनों में 10 लाख के बना दिए 1662000 रुपये, रोज लग रहा अपर सर्किट; विजय केडिया ने कर ली प्रॉफिट बुकिंग
नई दिल्ली। शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर होते हैं जो 10, 20 या फिर 30 दिन में तगड़ा रिटर्न दे देते हैं। एक ऐसा ही शेयर है जिसमें कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। इस शेयर में दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी दांव लगाया था। हालांकि, उन्होंने अब प्रॉफिट बुकिंग कर ली है। इस शेयर ने एक महीने में शानदार रिटर्न दिया है।
आज यानी 9 जनवरी 2026 को भी इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा है। आज इसके शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 38.68 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 14 दिनों में इसके शेयरों ने 62 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम Mangalam Drugs and Organics Ltd है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने इसमें से कुछ दिन पहले ही अपना पैसा निकाला है।
14 दिनों में 10 लाख के बना दिए 1662000 रुपये
Mangalam Drugs and Organics Ltd के शेयरों ने मात्र 14 दिनों में 10 लाख रुपये को 1662000 बना दिए। अगर आपने 26 दिसंबर 2025 इसके शेयरों में 10 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज ये 1662000 रुपये हो गए होते है। 26 दिसंबर 2025 को इसके एक शेयर की कीमत 23.78 रुपये थी।
यह कंपनी बल्क ड्रग्स, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स बनाती है और उन कुछ कंपनियों में से एक है जिन्हें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से मंजूरी मिली हुई है। अब यह कंपनी तब चर्चा में आई है जब विजय केडिया की फर्म ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बेची है।
विजय केडिया ने बेचे 1.38 लाख शेयर
बुधवार को मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स में बल्क डील सेगमेंट में काफी हलचल देखने को मिली। खास बात यह है कि विजय केडिया की केडिया सिक्योरिटीज ने लगभग 1.38 लाख शेयर 48.35 लाख रुपये में बेचे, जिससे एक जाने-माने निवेशक द्वारा बड़ी बिक्री का पता चलता है।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|