search

ED रेड पर कोलकाता HC में सुनवाई टली, भारी भीड़ और हंगामे से जज नाराज; बेंच छोड़कर बाहर निकलीं

Chikheang The day before yesterday 16:26 views 67
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी) ने के लिए राजनीतिक व चुनावी प्रबंधन का काम कर रही संस्था इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी (आइ-पैक) और इसके निदेशक प्रतीक जैन के घर गुरुवार को ईडी की छापेमारी हुई। ईडी की कार्रवाई के दौरान मुख्ययमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंची और वहां से एक फाइल व लैपटाप अपने लेकर चली आईं।

टीएमसी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां चुनाव से पहले पार्टी के रणनीतिक दस्तावेजों तथा डेटा को हाथ लगाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, ईडी ने ममता पर जांच में बाधा डालने व छापेमारी के दौरान दस्तावेज व डिजिटल सुबूतों को जबरन छीनने का आरोप लगाया। इसे लेकर ईडी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दूसरी ओर तृणमूल भी ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए हाई कोर्ट पहुंची।
दोपहर  2:30 बजे होनी थी सुनवाई

शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे जैसे ही जस्टिस शुभ्रा घोष की बेंच में सुनवाई शुरू होने वाली थी, वहां वकीलों और इंटरर्न की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति यह थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। जस्टिस घोष ने भीड़ को देखते हुए उन वकीलों और इंटरर्न को बाहर जाने को कहा जो इस केस से नहीं जुड़े थे। उन्होंने 5 मिनट का समय दिया और चेतावनी दी कि अगर भीड़ कम नहीं हुई, तो वह सुनवाई नहीं करेंगी।

टीएमसी सांसद और वकील कल्याण बनर्जी ने भी लोगों से बाहर जाने की अपील की, लेकिन वकीलों के बीच धक्का-मुक्की और बहस शुरू हो गई। अव्यवस्था से नाराज होकर जस्टिस घोष सुनवाई स्थगित कर चली गईं।
  
ईडी का आरोप

केंद्रीय एजेंसी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छापेमारी के दौरान मौके पर पहुंचकर जांच में बाधा डाली। सीएम अपने साथ पुलिस बल लेकर आईं और वहां से कई महत्वपूर्ण फाइलें, दस्तावेज और लैपटाप जबरन उठा ले गई।

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है। टीएमसी का कहना है कि चुनाव से पहले पार्टी की रणनीतियों को चुराने के लिए जानबूझकर यह छापेमारी की गई है। ममता बनर्जी ने इसे “राजनीतिक प्रतिशोध“ करार दिया है।
केंद्र व ईडी के वकील का मोबाइल हैक होने का दावा

सुनवाई से पहले एक और चौंकाने वाली घटना हुई। केंद्र के डिप्टी सालिसिटर जनरल और ईडी के वकील धीराज त्रिवेदी ने अदालत को बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया। उन्होंने इसकी जानकारी जस्टिस घोष को दी और बताया कि वह इस संबंध में दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय और केंद्र सरकार से संपर्क में हैं।
सीएम ममता का मार्च शुरू

दिल्ली समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में उस स्थल पर पहुंचीं, जहां से वह ईडी के आई-पैक रेड के खिलाफ मार्च की अगुवाई की। ममता बनर्जी ने I-PAC पर ED की छापेमारी के खिलाफ कोलकाता में विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इधर ईडी की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों ने सुबह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे तृणमूल के आठ सांसदों को हिरासत में ले लिया।  


यह भी पढ़ें- \“बंगाल में जो हुआ वो आजाद भारत में कभी नहीं हुआ\“, BJP ने ममता बनर्जी से पूछा- आपको इतनी घबराहट क्यों है?

यह भी पढ़ें- बंगाल में  हाई वोल्टेज ड्रामा, कोलकाता में आइ-पैक कार्यालय पर ईडी का छापा, तिलमिलाईं सीएम ममता ले गईं दस्तावेज
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150330

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com