cy520520 • The day before yesterday 17:27 • views 776
हरिद्वार से जम्मू वापसी में भोग प्रसाद भी मिलेगा।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जम्मू से हरिद्वार एवं हरिद्वार से जम्मू के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की बस सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा परिवहन मंत्री जम्मू-कश्मीर सतीश शर्मा की स्वीकृति से आरंभ की गई है।
यह बस सेवा सोमवार 12 जनवरी 2026 को सायं 4 बजे संकट मोचन पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर भवन परिसर, बीसी रोड, जम्मू से रवाना होगी और 13 जनवरी 2026 की सुबह हरिद्वार पहुंचेगी। परिवहन मंत्री सतीश शर्मा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह सेवा लोहड़ी, मकर संक्रांति एवं एकादशी पर्व 14 जनवरी के पावन अवसर पर शुरू की जा रही है। गंगा मैया के भक्तों से इस शुभ अवसर पर हरिद्वार यात्रा का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।
ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार जाने वाले उन यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो अपने प्रियजनों की अस्थियां विसर्जित करने जाते हैं। इनमें एक दिन का निःशुल्क शांतिपूर्ण आवास तथा हरिद्वार यात्री भवन से कंखल तक अस्थि विसर्जन के लिए निः शुल्क परिवहन सुविधा शामिल है।
इसके अतिरिक्त, जम्मू वापसी के दौरान प्रत्येक यात्री को जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट, हरिद्वार की ओर से एक पैकेट भोग प्रसाद एवं एक बोतल पानी भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी।
जम्मू यात्री भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन कुमार शास्त्री के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए ट्रस्ट के महासचिव, कोषाध्यक्ष गुरदास शर्मा ने कहा कि उनकी दूरदृष्टि एवं समर्पण से ही इस पावन यात्रा का आयोजन संभव हो पाया है।हरिद्वार यात्रा के इच्छुक श्रद्धालु टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 9469748330 एवं 8899433913 पर संपर्क कर सकते हैं। |
|