search

Oscars 2026 की दौड़ में भारत की 3 फिल्में, इस दिन आएगी फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट

cy520520 Yesterday 18:56 views 462
  

ऑस्कर 2026 की दौड़ में भारत की 3 फिल्में शामिल



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे ऑस्कर 2026 का काउंटडाउन तेज हो रहा है, भारतीय सिनेमा एक बार फिर दुनिया भर का ध्यान खींच रहा है, क्योंकि कई फिल्में एकेडमी अवॉर्ड्स की जनरल एंट्री लिस्ट में शामिल हो गई हैं। ऋषभ शेट्टी की कांतारा: चैप्टर 1 के अलावा, दो और भारतीय फिल्में, महावतार नरसिम्हा और तन्वी: द ग्रेट, आधिकारिक तौर पर बेस्ट पिक्चर की दौड़ में शामिल हो गई हैं।

होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई कांतारा: चैप्टर 1, और अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित महावतार नरसिम्हा को इंडिपेंडेंट एंट्री के जरिए एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए ऑफिशियली सबमिट किया गया है। इनके साथ अनुपम खेर द्वारा निर्देशित तन्वी: द ग्रेट भी शामिल है, जिसे बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए इंडिपेंडेंट रूप से एंट्री दी गई है।
होमबाउंड की थी ऑफिशियल एंट्री

खास बात यह है कि जहां होमबाउंड को इस साल ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया, वहीं कांतारा: चैप्टर 1, महावतार नरसिम्हा और तन्वी: द ग्रेट के मेकर्स ने इंडिपेंडेंट रास्ता चुना, जिससे वे कई बड़ी कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए एलिजिबल हो गए। इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस, बेस्ट स्क्रीनप्ले, प्रोडक्शन डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी शामिल हैं, जो एकेडमी के फाइनल इवैल्यूएशन पर निर्भर करेगा।

  

यह भी पढ़ें- Oscars के लिए कमल हासन-आयुष्मान खुराना को मिला न्योता, ये बॉलीवुड सेलेब्स भी द एकेडमी में होंगे शामिल
होम्बले फिल्म्स के लिए बड़ी उपलब्धि

महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड पौराणिक एक्शन एपिक है, जिसे जयपूर्णा दास ने लिखा है, क्लीम प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है, और होम्बले फिल्म्स ने पेश किया है। यह फिल्म भगवान विष्णु के 10 अवतारों से प्रेरणा लेती है और इसे इसके बड़े पैमाने और जमीनी कहानी के लिए खूब सराहा गया है। कांतारा: चैप्टर 1 और महावतार नरसिम्हा दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता साबित हुईं और उन्हें अपनी सांस्कृतिक गहराई, कहानी की ताकत और टेक्निकल बारीकियों के लिए तारीफ मिली। ऑस्कर की दौड़ में एक साथ होम्बले फिल्म्स के दो प्रोडक्शन का होना बैनर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

  
क्या है तन्वी: द ग्रेट की कहानी

इस बीच \“तन्वी: द ग्रेट\“ 23 साल के गैप के बाद अनुपम खेर की डायरेक्शन में वापसी है। यह फिल्म 21 साल की तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म से पीड़ित एक युवा लड़की है, जो सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय झंडा फहराने के अपने दिवंगत पिता के सपने को पूरा करने के लिए निकल पड़ती है। डेब्यू करने वाली शुभांगी दत्त ने लीड रोल निभाया है और फिल्म को फेस्टिवल सर्किट में पहले ही काफी इंटरनेशनल तारीफ मिल चुकी है।

  

2026 के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन की फाइनल लिस्ट 22 जनवरी, 2026 को घोषित होने वाली है।

यह भी पढ़ें- \“ख्वाजा\“ की वजह से मिला ऑस्कर...A R Rahman ने सालों बाद बताई पॉपुलर गाने के पीछे की कहानी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145443

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com