सांकेतिक तस्वीर।
जासं, आगरा। नीट यूजी 2026 के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया कि आवेदन फार्म भरने से पहले अपने जरूरी दस्तावेजों को अपडेट और सही तरीके से तैयार करना होगा। ऐसा करने से बाद में आवेदन रिजेक्ट होने, शिकायत आने या किसी तरह की परेशानी से बचा जा सकता है।
खास तौर पर आधार कार्ड की जानकारी नाम, जन्मतिथि, फोटो, लिंग, पता और बायोमेट्रिक डिटेल्स के साथ कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट से पूरी तरह मैच करनी चाहिए। अगर इसमें कोई गलती है, तो तुरंत यूआइडीएआइ की वेबसाइट uidai.gov.in या myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर या नजदीकी आधार केंद्र से सुधार करवा लें।
विकलांग श्रेणी के छात्रों को अपना यूडीआइडी कार्ड वैध और रिन्यूड रखना होगा। साथ ही, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी या ओबीसी-एनसीएल जैसी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को यह तय करना होगा कि उनका कैटेगरी सर्टिफिकेट नवीनतम, वैध और नियमों के मुताबिक जारी किया गया हो। इसके अलावा, राष्ट्रीय मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने दिसंबर में नीट यूजी 2026 का सिलेबस जारी किया था।
सिलेबस कक्षा 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी किताबों पर आधारित है और इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के मुख्य टापिक पर ही फोकस रहेगा। एनएमसी ने साफ कहा है कि छात्र इसी सिलेबस के अनुसार तैयारी करें, ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो। सिलेबस की पीडीएफ nmc.org.in पर उपलब्ध है।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
आवेदन शुरू होने से पहले सभी दस्तावेज तैयार रखना होगा। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज और पोस्टकार्ड साइज फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और जरूरत पड़ने पर कैटेगरी या दिव्यांग प्रमाण पत्र। एनटीए जल्द ही नीट यूजी के आवेदन फार्म, परीक्षा तिथि और अन्य डिटेल्स की आधिकारिक घोषणा करेगा। |