search

यूपी में जेलों पर मुख्यालय से नजर रखने के निर्देश, AI वीडियो वॉल की हुई समीक्षा

Chikheang The day before yesterday 21:57 views 210
  

जेलों पर मुख्यालय से नजर रखने के निर्देश।



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कन्नौज में दो कैदियों के भागने के बाद कारागार विभाग जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिक सतर्कता बरतेगा। शुक्रवार को कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में कारागारों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता और प्रभावी संचालन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील बंदियों की लाइव सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जाए। मुख्यालय पर स्थापित एआई आधारित वीडियो वाल जार्विस से सभी जेलों के सीसीटीवी को जोड़कर अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करते रहें।

मंत्री ने कहा कि एआइ वीडियो वाल के माध्यम से 24 घंटे मुख्यालय से जेलों पर नजर रखी जाए। जिससे किसी भी तरह की लापरवाही की संभावना न रहे।

उन्होंने जेलों में नए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, विभागीय कार्रवाई, जेल वार्डर, हेड जेल वार्डर और डिप्टी जेलर की नियमित ड्यूटी परिवर्तन, आकस्मिक तलाशी, रात्रिकालीन गश्त को और अधिक सुदृढ़ किए जाने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने एक जेल एक उत्पाद योजना के तहत कारागारों में निर्मित उत्पादों को विभिन्न आयोजनों और सार्वजनिक मंचों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के के निर्देश दिए। इससे जन-जागरूकता बढ़ाने और बंदियों के पुनर्वास को प्रोत्साहन मिल सकेगा।

उन्होंने जेल अधीक्षकों को नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से हुई घटनाओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधीक्षक नियमित रूप से परेड आयोजित कर बंदियों की समस्याएं सुनें, वृद्ध और बीमार बंदियों के मामलों में संवेदनशीलता के साथ समयपूर्व रिहाई का जल्द निस्तारण किया जाए। बैठक में महानिदेशक कारागार पीसी मीना भी मौजूद थे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150330

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com