फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आगामी त्योहारों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 10 से 16 जनवरी के बीच 8 महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर चलाने की घोषणा की है।
रेलवे से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस अवधि में चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली एक, रांची मंडल की तीन और खड़गपुर मंडल की चार ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इस कदम से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी और सीटों की उपलब्धता बढ़ने से सफर अधिक आरामदायक होगा।
इन ट्रेनों में बढ़ाई गई क्षमता (विस्तृत सूची)
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कोच का प्रकार तिथि
22839 राउरकेला - भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस जनरल कोच 10 जनवरी
12837 हावड़ा - पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्लीपर कोच 10 से 16 जनवरी
12883 संतरागाछी -पुरूलिया रूपसि बंगला एक्सप्रेस नॉन-एसी चेयर कार 11 व 12 जनवरी
12884 पुरूलिया - संतरागाछी रूपसि बंगला एक्सप्रेस नॉन-एसी चेयर कार 11 व 12 जनवरी
18603 रांची - गोड्डा एक्सप्रेस स्लीपर कोच 10 जनवरी
18611 रांची - बनारस एक्सप्रेस स्लीपर कोच 10 जनवरी
18619 रांची - गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस स्लीपर कोच 11 जनवरी
02863 सांतरागाछी - यलहंका स्पेशल ट्रेन थर्ड एसी कोच 15 जनवरी
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इन अतिरिक्त कोचों के जुड़ने से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण परेशान थे। यात्री इन ट्रेनों में अपनी सीटों की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट या काउंटर के माध्यम से कर सकते हैं। |
|